Career in Footwear Designing फुटवियर डिजाइनिंग में बनाये अपना बेहतर कैरियर, जाने एक बेहतर फुटवियर डिजाइनर(footwear designing) केसे बना जा सकता है, Career Tips

Career in Footwear Designing : इस समय हम सभी जानते हैं कि सभी युवाओं के बीच में फुटवियर को लेकर काफी क्रेज देखने को मिलता है और अलग-अलग तरह के फुटवियर इस समय पसंद किए जाते हैं. साथ में यदि आप फुटवियर सेलिंग के अलावा फुटवियर डिजाइन (footwear designing) में अपना कैरियर बनाना चाहते हैं तो, यह मौका सबसे अच्छा है.

फुटवियर डिजाइनिंग (Career in Footwear Designing in Hindi)

फुटवियर डिजाइनिंग (Footwear Designing) सेक्टर में इस समय डिजाइनर जूते बनाने के लिए कई योग्य व्यक्तियों की आवश्यकता है जो की, काफी बेहतर तरीके से डिजाइंदर जूते चप्पल बना सकते हैं. इन लोगों को बड़ी-बड़ी कंपनियां डिजाइनर जूते चप्पल बनाने के लिए नोकरी में अवसर प्रदान करती है.

footwear designing as Career opportunities in india in hindi language online apply
– Career in Footwear Designing in india Hindi

फुटवियर सेक्टर में अपार संभावनाएं

फुटवियर सेक्टर में इस समय नौकरियां भी काफी बढ़ चुकी है और इसमें अपार संभावनाएं भी देखी जा सकती है. फुटवियर डिजाइनिंग का कोर्स करके आप अच्छी कमाई कर सकते हैं और अपना कैरियर बना सकते हैं. हम सभी जानते हैं कि फुटवियर डिजाइनिंग का दौर अब बदल चुका है पहले के जमाने में सिर्फ चमड़े के जूते और रबड़ के जूते बनाए जाते थे, लेकिन आज के समय में जुट, रबर, प्लास्टिक और कपड़े के जूते बनाए जाते हैं जो की, पहनने में काफी आरामदायक और काफी डिजाइंदर होते हैं.

योग्यता व कोर्स (Qualification and Course)

फुटवियर को एक नया और खूबसूरत लुक देने के लिए आपको फुटवियर डिजाइनिंग का कोर्स भी करना होता है, एक फुटवियर डिजाइनर आकर्षक जूते बनाने में तभी माहिर होता है. इस क्षेत्र में अपना करियर बनाने के लिए आपको 12वी पास होना जरूरी है. इसके बाद अपनी पसंद के अनुसार लेदर डिजाइन में ग्रेजुएट, फुटवियर टेक्नोलॉजी में बी.टेक, फुटवियर टेक्नोलॉजी में डिप्लोमा, जूता डिजाइनिंग और पैटर्न कटिंग में सर्टिफिकेट कोर्स, कर सकते है.

Career in Short Time Courses After 10th

Footwear designer की अनुमानित सैलरी

आज के समय में फुटवियर कंपनी में डिजाइनर की भूमिका सबसे अहम मणि जाती है। इस फील्‍ड में आप शुरुआती दौर में प्रति माह 15 से 20 हजार रुपये सैलरी से शुरुआत कर सकते हैं। वहीं कुछ वर्षों के अनुभव के बाद आपको और भी बड़ी कंपनिया अपको शामिल कर सकती है, जिसमे आपको प्रतिमाह लाखों रुपये की सैलरी मिल सकती है।

footwear designer salary
– Footwear designer as career in India

यहा से करें फुटवियर डिजाइनर का कोर्स (Footwear Designing Institutes)

हमें आपको निचे फुटवियर डिजाइनर का कोर्स करने के लिए कुछ इंस्टीट्यूट के नाम बताये है, जहा से आप अपने लिए इसका कोर्स कर सकते है, इसमे शामिल है –

  • कॉलेज ऑफ लेदर टेक्नोलॉजी, कोलकाता
  • सेंट्रल फुटवियर ट्रेनिंग इंस्टीट्यूट, आगरा
  • फुटवियर डिजाइन एंड डेवलपमेंट इंस्टीट्यूट, नोएडा
  • सेंट्रल लेदर रिसर्च इंस्टीट्यूट, चेन्नई
  • इंस्टीट्यूट ऑफ गवर्नमेंट लेदर वर्किंग स्कूल, मुंबई
  • नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ फैशन टेक्नोलॉजी, बैंगलोर