Force Gurkha 5 Door: Mahindra Thar की छुट्टी करने आ गयी, इस दिन हो रही लॉन्च, देखें इसका पॉवर और इसकी कीमत

Force Gurkha 5 Door: इस समय मीडिया रिपोर्ट के अनुसार खबर आ रही है कि जल्दी फोर्स मोटर्स द्वारा अपनी सबसे शानदार गाड़ी Force Gurkha 5 Door को मार्केट में उतार सकती है। इसके साथ ही अभी अंदाजा लगाया जा रहा है, की इसके आने के बाद मार्केट में इतना धमाल मचाने वाली है कि, यह महिंद्रा थार की भी छुट्टी कर देगी।

Force Gurkha 5 Door

इससमय फोर्स की Force Gurkha 5 Door गाड़ी को टेस्टिंग के दौरान देखा गया है, जहां पर इसमें कई आधुनिक फीचर्स के साथ काफी मजबूती देखने को मिलती है। आइये जानते हैं इसकी कीमत और इसके जबरदस्त फीचर्स के बारे में.

Force Gurkha 5 Door
– Force Gurkha 5 Door

Force Gurkha 5 Door इंजन

इस गाड़ी में आपको काफी ज्यादा पावर मिलने वाला है। इसमें 2।6 लीटर का डीजल इंजन लगाया गया है जो कि आपको 90ps की अधिकतम पावर तथा 250nm की अधिकतम डार्क जनरेट करने में मदद करता है, जिससे कि इस गाड़ी को काफी अधिक पावर मिलती है। इसके साथ ही इसे 5 फाइव स्पीड मैन्युअल गियर बॉक्स के साथ फोर व्हील ड्राइव ट्रेन दी जा रही है।

Force Gurkha 5 Door फीचर्स

Force Gurkha 5 Door में अभी इसके फीचर्स का खुलासा नही किया है, लेकिन बताया जा रहा है, की इस गाड़ी में आपको 7 इंच का टच स्क्रीन सिस्टम, फ्रंट तथा रीयर में पावर विंडोज, मैन्युअल AC के साथ कइयों वेंट्स जैसे फीचर्स देखने को मिल सकते है।

Force Gurkha 5 Door
– Force Gurkha 5 Door

साथ ही 18 इंच के Alloy Wheels तथा प्रोजेक्टर हैडलाइट के साथ Led DRLs भी आपको इस गाड़ी में देखने को मिलेंगे। वहीं Force Gurkha 5 Door के सुरक्षा के फीचर्स देखे तो इसमें आपको 2 एयरबैग्स, रिवर्सिंग कैमरा, रियर पार्किंग सेंसर जैसे फीचर्स शामिल किये जा सकते है।

Force Gurkha 5 Door की कीमत

Force Gurkha 5 Door को फोर्स मोटर्स द्वारा भारतीय बाजार में इसी साल के अंत तक लॉन्च करने की तेयारी की जा रही है। अगर हम बात करें इसकी कीमत की तो यह 16 लाख से शुरू हो सकती है।

Force Gurkha 5 Door
– Force Gurkha 5 Door interior

अगर यह गाड़ी इस प्राइस प्वाइंट पर लॉन्च होती है तो इसका सीधा मुकाबला मोजुदा Mahindra Thar तथा Jimny जैसी गाड़ियों से देखने को मिल जाएगा।

यह भी पढ़े :