भारतीय बाजार में Ford कंपनी का काफी बोलबाला देखा जा सकता है और इसमें अब तक अपनी कई मजबूत गाड़ियों को यहां पर उतारा है और इसमें सफल भी हुई है. अब हाल ही में फोटो द्वारा बताया जा रहा है कि, भारतीय कार बाजार में वह एक बार फिर से अपनी नई Ford MPV भी लॉन्च करने की तैयारी कर चुकी है हाल ही में कंपनी ने कई पेटेंट ट्रेडमार्क फाइल किए हैं, जिसमें कुछ नई गाड़ियों को लांच किया जाएगा.
न्यू Ford MPV
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार एक नई MPV को पेटेंट कराए जाने की खबर सामने आई है, जहां पर नई MPV की कुछ लीक हुआ पेटेंट से पता चलता है कि, इसका डिजाइन काफी सरल और सुंदर होने वाला है और यह लोगों को भी काफी पसंद आएगा. साथ ही आने वाले समय में Maruti Ertiga और Kia Carens जैसी कार को भी टक्कर देते हुए नजर आने वाली है
Ford MPV डिजाइन
नई Ford MPV डिजाइन की बात की जाये तो इसमे हेडलैम्प्स में एक स्लीक प्रोफाइल है और ये इंटीग्रेटेड एलईडी DRL के साथ नजर आ रहे हैं। हालांकि, ये काफी हद तक स्टैंडर्ड यूनिट ही नजर आ रहे हैं। इसका अक्र्स्क डिजाईन लोगो को काफी पसंद आने वाला है। इसका डिजाईन पॉलीगोनल शेप में दिख रही है।
Ford MPV इंटीरियर
Ford MPV इंटीरियर काफी बेहतर बताया जा रहा है, इमसे बड़े टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम के साथ बड़ा इंटीरियर, वॉयस कमांड, मल्टी-जोन AC, वायरलेस एंड्रॉइड ऑटो और एपल कारप्ले, वेंटिलेटेड सीट्स, और कनेक्टिविटी तकनीक जैसी सभी फीचर्स आपको इसमे देखने को मिल जायेगे।
Ford MPV की संभावित कीमत
Ford MPV की कीमत के बारे में अभी तक खुलासा नही किया गया है, लेकिन अंदाजा लगाया जा सकता है, की फोर्ड बिना किसी औपचारिक घोषणा के चुपचाप भारत में एक बार फिर से प्रवेश के लिए अपने कदम बढ़ा रहा है। कंपनी ने पहले JSW ग्रुप के साथ अपने चेन्नई प्लांट की बिक्री रद्द कर दी थी।
कब लॉन्च होगी Ford MPV
बताया जा रहा है, की Ford MPV टाटा मोटर्स के साथ साझेदारी कर सकता। फोर्ड की नई MPV की बात करें तो यह भारत में कब लॉन्च होगी, यह निश्चित नहीं है। कीमत की बात की जाए तो, भारत के लिए फोर्ड की नई MPV 10 लाख रुपये से 12 लाख रुपये के बिच में हो सकती है।