Film Game Changer Release Date and Time, Star Cast, Story in Hindi: रामचरण की सबसे चर्चित फिल्मों में से एक गेम चेंजर “Game Changer” की शूटिंग इस समय पूरी हो चुकी है और फिलहाल पोस्ट प्रोडक्शन का काम जारी है, वही मार्क्स ने इस फिल्म की रिलीज डेट को भी लेकर ऐलान कर दिया है और उन्होंने एक हिंट प्रदान किया है, जिसके बाद पता चलता है कि, यह फिल्म कब रिलीज होने वाली है।
गेम चेंजर फिल्म (Movie Game Changer Release Date in India)
तेलुगू सुपरस्टार रामचरण की फिल्म गेम चेंजर साल की चर्चित फिल्म में से एक मानी जा रही है. वही एक्टर ने अपनी सब कमिंग फिल्म की शूटिंग ऑफ खत्म कर लिया है, इस फिल्म में रामचरण के साथ में कियारा आडवाणी नजर आने वाली है, वही फिल्म के पोस्टर को लेकर फेंस के एक्साइटमेंट भी बड़ा दी है.
जानकारी के लिए बता दे की, गेम चेंजर्स के मेकर्स का एक वीडियो इस समय सोशल मीडिया पर काफी ज्यादा वायरल हो रहा है, जिसमें आप देख सकते हैं कि, इसके रिलीज डेट को लेकर हिंट प्रदान की गई है. इस वीडियो को मार्क्स ने ऑफिशल इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर किया है.
इस दिन रिल्जी होगी फिल्म / Game Changer Picture Release Date in India
बता दें कि, यह वीडियो श्री वेंकेटेश्वर क्रिएशंस द्वारा धनुष की अपकमिं फिल्म रायन के तेलुगु वर्जन के प्री रिलीज इवेंट की है. इस वीडियो में ‘गेम चेंजर’ के मेकर दिल राजू कहते हहुए नजर आ रहे हैं कि रामचरण स्टारर फिल्म क्रिसमस पर रिलीज होगी. हालांकि फिल्म की सटीक रिलीज डेट अनाउंस नहीं की गई है.
गेम चेंजर फिल्म की स्टार कास्ट / Hero, Heroine and Star Cast
गेम चेंजर फिल्म की स्टार कास्ट काफी बेहतर है, गेम चेंजर में रामचरण और कियारा आडवाणी के अलावा अंजलि, एसजे सूर्या, जयराम, सुनील, श्रीकांत, समुथिरकानी और नासर जैसे अन्य कलाकारों ने भी अहम रोल प्ले किया है. इस फिल्म राम चरण एक आईएएस अधिकारी, राम मदन की भूमिका निभाते हुए नजर आएंगे. वहीं कियारा आडवाणी उनकी लेडी लव का किरदार निभाते हुए देखि जा सकती है. फिल्म का निर्देशन शंकर ने किया है और यह खास बात यह है, की उनकी पहली निर्देशित फिल्म है.