South Indian Actress Gehna Sippy Desi Look in Saree Images: साउथ की जानी-मानी अभिनेत्री में एक गाना सिटी का नाम भी सामने आता है जो कि, आज एक मशहूर अभिनेत्री में से एक है. यह एक मॉडल और अभिनेत्री हैं जिन्होंने कई फिल्मों में काम किया है. आज इनको कई फोटोस और वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होते हुए देखे जा सकते हैं.
गेहना सिप्पी का दिस अंदाज (South Actress Gehna Sippy Desi Look in Saree Photos)
इस समय कहना सी पी के कई सारे फोटोस और वीडियो ऐसे हैं जो कि, सोशल मीडिया पर काफी ज्यादा वायरल हो रहे हैं और फैंसी ने काफी ज्यादा पसंद नहीं करते हुए देखे जा सकते हैं. आपको बता दें कि, गेहना सिप्पी उन मॉडलों में भी शामिल हो चुकी है, जिसमें 2020 के साउथ दिवा कैलेंडर फैशन सूट में शामिल हुई थी. फिल्म उद्योग में प्रवेश करने से पहले वह एक डांसर और शिक्षण भी रह चुकी है. अब तक उन्होंने कई साड़ी खूबसूरत फिल्मों में काम किया है, वही वह कई अन्य बेहतर कम्पनी के प्रोडक्ट के लिए भी काम कर चुकी है, इन्होने प्रसिद्ध कंपनियों के लिए उन्होंने अपना एडवर्टाइजमेंट भी दिया।
इस तरह शुर हुआ फ़िल्मी करिअर / Gehna Sippy Movies
गेहना सिप्पी ने एक समय मोडलिंग में काफी बेहतर नाम कमाया और उन्होंने कहीं एडवर्टाइजमेंट कंपनियों के साथ भी काम किया है, इसके बाद निर्देशक जीवन रेड्डी ने उनसे संपर्क किया और उन्हें अपनी फिल्म चोर बाजार में मुख्य भूमिका ऑफर किया, उसके बाद उनकी यह फिल्म काफी सफल रही और उसके बाद वह अब तक कई सारी फिल्मो में दिखाई दे चुकी है।
साड़ी में किए फोटो शेयर / Gehna Sippy Desi Look in Saree Pics
गेहना सिप्पी के इंस्टाग्राम अकाउंट (Gehna Sippy Instagram Account Id) की बात की जाए तो उनकी आज 329K से अधिक फॉलोअर्स (Gehna Sippy Instagram Followers) देखे जा सकते हैं, जहां पर वह अपने फोटो से वीडियो आए दिन शेयर करते हुए नजर आती है. हाल ही में उन्होंने कुछ साड़ी लुक में अपने फोटो शेयर किए हैं, जिसमें उनका खूबसूरत अंदाज देखने को मिल रहा है. इन फोटो में अलग-अलग पोज देते हुए नजर आ रही है, जिसकी फेंस काफी तारीफ करते हुए देखे जा सकते हैं.