TV Serial Series Ghum Hai Kisi Ke Pyaar Mein 22nd August 2024 Written Update in Hindi: गुम है किसी के प्यार में’ 22 अगस्त को इन दिनों दर्शकों की एक्साइटमेंट को सातवें आसमान पर पहुंचाया जाने वाला है, आप देखेगे की आशका और अर्श के आग लगाने के बाद भी सवि और रजत शादी के बंधन में बंध जाते हैं। वही सई की खातिर सवि, रजत संग अपनी शादी का ऐलान करती है। लेकिन आपको इस शो में और भी कई मोड़ देखने को मिलने वाले है।
गुम है किसी के प्यार में‘22 अगस्त एपिसोड / TV Show Ghum Hai Kisi Ke Pyaar Mein 22nd August 2024 Written Update
‘गुम है किसी के प्यार में’ में दिखाया जाएगा कि रजत को सबक सिखाने के लिए हरिणी और मृणमय उसके साथ शरारत करेंगे उसके बाद हरिणी और मृणमय रजत को गुलाबजामुन खिलाएंगे, जिसमें ढेर सारी मिर्ची भरी होगी। इसे खाते ही रजत परेशान होगा और वहीं सवि मन ही मन खुश होगी।
ख्याली पुलाव में नजर आएगा अर्श
शो में आपको देखने को मिलेगा की अर्श ख्याली पुलाव बनाएगा, जहा वो अपने वकील से कहेगा कि, कल कोर्ट में सई की कस्टडी हमें मिलेगी और मैं हमेशा के लिए उसका लीगल गार्डियन बन जाऊंगा, ऐसे में अर्श मन ही मन सोचेगा कि वो अब रजत को कभी भी सई से मिलने तक नहीं देगा।
शादी के लिए प्रपोज करेगी आशका
ऐसे में अर्श के ख्याली पुलाव के बीच ही आशका वहां आ जाएगी। वो उससे कहेगी कि सई का लीगल गार्डियन बनने के लिए तुम्हें एक काम और करना पड़ेगा, वो है मुझसे शादी। लेकिन अर्श उसकी बात को टाल देगा और कहेगा कि जिस काम को करने में जितनी देर लगे, वो उतना अच्छा होता है।
सवि का गृहप्रवेश होगा
‘ऐसे में आप देखेगे की सवि का गृहप्रवेश ठक्कर हाउस में बेहद धूम-धड़ाके से होगा वही, कान्हा जी की प्रतिमा को साथ में लेकर घर में कदम रखेगी और आरती करेगी। जैसे ही भाग्यश्री सवि से कहेगी कि आज से तुम सवि रजत ठक्कर हो, इसपर सवि कहेगी, नहीं आज से मेरा नाम सई की मां है।
चिंता में आ जायेगी ईशा
आप शो में देखेगे की, सवि की विदाई के बाद ईशा को चिंता होगी कि, रजत उसका ख्याल रखेगा भी या नहीं। यह वो ठक्कर परिवार में खुश होगी भी या नहीं, इसपर शांतनु ईशा को समझाने की कोशिश करेंगे कि, सवि केवल चंद कदम की ही दूरी पर है और तुम जब चाहो उससे मिल सकती हो।