TV Serial Series Ghum Hai Kisi Ke Pyaar Mein 23rd August 2024 Written Update in Hindi: ‘गुम है किसी के प्यार में’ Mein 23rd August एपिसोड में आपको सारी चीजे दिलचस्प देखने को मिलेगी, वहीं रजत अपनी ही सगी औलाद से नफरत करेगा
TV Show Ghum Hai Kisi Ke Pyaar Mein 23rd August 2024 Written Update
स्टार प्लस के चर्चित सीरियल ‘गुम है के 23rd August एपिसोड में देखेगे की सवि और रजत फेरे लेते हैं और महारानी की तरह सवि का गृह प्रवेश होता है।, लेकिन शो में आने वाले मोड़ यहीं पर खत्म नहीं होते हैं, इसमे देखने को मिलेगा कि भाग्यश्री अपनी बहूरानी सवि को चूड़ा पहनाएगी, वही उसके बाद भाग्यश्री बताएगी कि उसने मन्नत मांगी हुई थी कि अगर रजत को अच्छी बीवी मिल जाएगी और सई को अच्छी मां मिलेगी तो वह ये चूड़ा उसे पहनाएंगी।
पेट दर्द से परेशान रजत
आग इसमे देखने को मिलेगा कि रजत पेट के दर्द से परेशान हो जाएगा, उसके बाद वह अपने कपड़े उतार देगा। वह रिसेप्शनिस्ट से दवाई मंगवाने की कोशिश करेगा, लेकिन होटल वाले उसे कुछ और ही समझ लेंगे उसे गलत र्र्ह से देखते है.
सुहागरात पर लड़ेंगे रजत और सवि
या हम देखते है, की रजत के कमरे में जैसे ही सवि कदम रखेगी, वह वहां का माहौल देखकर चौंक जाएगी।
वो रजत को तौलिये में देखकर कहेगी कि आप भूल गए हैं क्या कि मैं केवल सई की मां बनकर आई हूं, आपकी बीवी नहीं, इस तरह की बाते सुनने के बाद रजत भी हैरान होगा। रजत उसपर चिल्ला पड़ेगा कि तुम मेरे बारे में ऐसी बातें सोचती हो, दोनों के बीच में जमकर झगड़ा होगा। जो की काफी दिलचस्प होता है।
अर्श सारी हदें पार कर देगा
वही हम देखते है, की रजत से केस जीतने के लिए अर्श सारी हदें पार कर देगा, वो रजत से कहेगा कि जिस सई के लिए तू लड़ रहा है वो मेरे और आशका के प्यार की निशानी है।
सई को नजरअंदाज करेगा रजत
इस तरह दे अर्श की बातें रजत के मन में घर कर जाएंगी। अर्श की बातें सुनने के बाद रजत सई को नजरअंदाज करना शुरू कर देगा। यहां तक कि वो अपनी ही बेटी से मुंह मोड़ने लगेगा और उसकी तरफ देखेगा भी नहीं। इस तरह से इस एंटरटेनमेंट का डोज यहीं पर खत्म नहीं होता है। बाप-बेटी के बीच बढ़ी दूरियों को मिटाने के लिए सवि, सई और रजत का डीएनए टेस्ट कराएगी और सच्चाई को सबके सामने ले आएगी।, जो की हमको आगे के शो में देखने को मिलेगा.