TV Serial Series Ghum Hai Kisi Ke Pyaar Mein 27th August 2024 Written Update in Hindi: ‘गुम है किसी के प्यार में’ आप 27 अगस्त के एपिसोड में देखेगे की शो में ठक्कर परिवार धूम-धड़ाके से सई का स्वागत करता है। वहीं दूसरी ओर रजत आशका को ताने मारता है कि वह सवि को शादी करके अपने घर लाया है, जबकि अर्श और तुम्हारा रिश्ता आजतक बेनाम है। लेकिन इसके बाद और भी कई ट्विस्ट यहा आपको देखने को मिलते है.
रजत को दिखायेगेही आँख / TVS Show Ghum Hai Kisi Ke Pyaar Mein 27th August 2024 Written Update
आग हमें आज के एपिसोड में देखने को मिलेगा कि भाग्यश्री जन्माष्टमी पर 56 भोग न बनने से परेशान हो जाती है। ऐसे में सवि फैसला करती है कि सब साथ मिलकर 56 भोग तैयार करेंगे, उसके बाद रजत वहां से जाने लगता है, ऐसे में सवि उसे आंख दिखाती है और उसके साथ-साथ अन्य घरवाले भी ऐसा ही करते हैं। इससे रजत सबके साथ 56 भोग बनाने के लिए तैयार हो जाता है।
ताना सुनकर आशका करेगी हंगामा
इस एपिसोड में हम देखते है, की कि रजत का ताना सुनकर आशका अर्श के घर में हंगामा करेगी। वो अर्श से कहेगी कि, मैं तुम्हारी रखैल बनकर यहां पर रह गई हूं। अर्श आशका को शांत कराने की कोशिश करता है। वह कहता है कि तुम एक बार मुझे हक कमा लेने दो, फिर मैं तुमसे शादी करूंगा। लेकिन वो हक मुझे सई की कस्टडी से मिलेगा,
दही हांडी में हिस्सा लेगा रजत
उसके बाद एंटरटेनमेंट यहीं खत्म नहीं होता है, शो में आगे देखने को मिलता है, की रजत और सवि मिलकर सई को जन्माष्टमी की कहानी सुनाते हैं। लेकिन तभी रेत से बनी तस्वीर बिगड़ जाती है, जिससे भाग्यश्री को तकलीफ होने लगती है। वहीं जब सई दही हांडी के बारे में रजत से पूछती है तो रजत उससे कहता है कि, वह अपनी बेटी के लिए दही हांडी में हिस्सा लेगा और वह उसके लिए तेयारी करता है, आब आगे की कहानी आने वाले भाग में देखने को मिलेगी।