Gogoro 2 Series Electric Scooter Launch Date, Price, Range, Top Speed, Features and Specifications in Hindi: आज मार्केट में इलेक्ट्रिक स्कूटर कि काफी ज्यादा डिमांड देखने को मिल रही है, यही वजह है कि, हर टू व्हीलर निर्माता कंपनी इस सेगमेंट में अपने अलग-अलग प्रोडक्ट को लॉन्च करते हुए देखी जा रही है. इसी कड़ी में अब नया स्कूटर जॉर्जिया ने लांच किया है, जिसे Gogoro 2 Series नाम दिया गया है. इस स्कूटर में आपको काफी बेहतर स्टोरेज और कई सारे फीचर्स भी मिलते हुए नजर आ जाएंगे.
Gogoro 2 Series Electric Scooter Launch in India
जानकारी के लिए बता दें की, मार्केट में Gogoro कम्पनी का यह नया स्कूटर Gogoro 2 Series के अंदर आपको 25 लीटर का अंडरसीट स्टोरेज भी मिलते हुए नजर आ रहा है. इसके साथ इसकी रेंज (Mileage) की बात की जाए तो, यह काफी कमाल की है. यह स्कूटर एक बार फुल चार्ज होने पर 170 किलोमीटर तक की रेंज (Average) प्रदान करने में सक्षम है. Gogoro का यह स्कूटर काफी कम कीमत में कई सारे फीचर्स भी आपको प्रदान कर रहा है।
बेहतर सेफ्टी फीचर्स / Confirmation and Specs
Gogoro 2 Series के अंदर आपको स्कूटर में सेफ्टी के लिए आगे और पीछे दोनों टायरों पर डिस्क ब्रेक नजर आ रहे हैं, इसके साथ ही इसमें आपको 7 किलो वाट का बैटरी बैकअप भी मिलता है, जानकारी के लिए स्कूटर में स्लीक LED इंडिकेटर दिए गए हैं. इसमें 36-लीटर का अंडर सीट स्टोरेज मिलता है।
स्वैपेबल बैटरी का मिलेगा ऑप्शन / Battery Life and Design, Look and Colour Options
Gogoro 2 Series बाजार में Ola S1 Pro और Ather 450X जैसे धाकड़ ईवी स्कूटरों से मुकाबला करते हुए नजर आयेगा, यह थर्ड जेनरेशन स्कूटर है, जिसमें स्वैपेबल बैटरी मिलती है। इसकी बैटरी बदलने में महज 6 सेकंड का समय लगता है। इस ई-स्कूटर में टेलिस्कोपिक फ्रंट फोर्क और ट्विन प्रीलोड एडजस्टेबल रियर शॉक्स सस्पेंशन मिलते हैं, जिससे की खराब रास्तों पर राइडर को अधिक झटके नहीं लगते।
Gogoro 2 Series स्कूटर की कीमत / On Road Price in India
जानकारी के लिए बता दे की Gogoro 2 Series स्कूटर जल्द ही पेश करने वाला है, वही इसकी लॉन्च डेट की बात की जाए तो, इसे नवंबर 2024 तक बाजार में पेश किया जाने वाला है, वहीं इसकी (Expected Price) अनुमानित कीमत 1.5 लाख रुपए तक बताई जा रही है.