Gogoro लेकर आ रहा अपनी किफायती और सबसे बेहतर Gogoro Supersport Electric Scooter, देखे इसकी खासियत और कीमत

Gogoro Supersport Electric Scooter Launch Date, Price, Range, Top Speed, Features and Specifications in Hindi: ताइवान की इलेक्ट्रिक स्कूटर कंपनी गोगोर (Gogoro) ने भारतीय बाजार में एंट्री करने की तैयारी कर ली है और इस समय इसके इलेक्ट्रिक स्कूटर Gogoro Supersport की जानकारियां भी सामने आ चुकी है. ताइवान की इलेक्ट्रिक स्कूटर कंपनी भारतीय बाजार में अब एंट्री करने के लिए तैयार है और ऐसे में इसकी खबरें अभी से चर्चा में होते हुए नजर आ रही है,

Gogoro Supersport Electric Scooter in India

इस समय जानकरी के अनुसार Gogoro ने इसके लिए हीरो मोटोकॉर्प से साझेदारी की है, ओर यह मिलकर इस स्कूटर को पेश करने वाले हैं। Gogoro लो स्पीड और हाई स्पीड दोनों तरह के इलेक्ट्रिक स्कूटर पेश करने वाली है. वही कंपनी के कई मॉडल इंटरनेशनल मार्केट में पहले से मौजूद थे और उनका अच्छा रिस्पांस भी देखने को मिला है.

बता दे की कंपनी पिछले कुछ दिनों से ही हीरो मोटोकॉर्प के साथ मिलकर भारत में चार्जिंग स्टेशन और शॉपिंग इंफ्रास्ट्रक्चर को बढ़ाने की दिशा में काम करते हुए नजर आ रही है, हालांकि स्कूटर की लॉन्चिंग डेट को लेकर अभी तक कोई खुलासा नहीं किया गया है.

Gogoro Supersport Design, Dimensions and Look

कंपनी ने अपने इंडियन वेबसाइट पर Gogoro Supersport मॉडल को भी लिस्टेड किया है, वही डॉक्यूमेंट के अनुसार इस स्कूटर की लंबाई 1890 मिलीमीटर, चौड़ाई 670 और ऊंचाई 1110 मिली मीटर है. यह मॉडल 273 किलोग्राम का वजन लेकर चल सकते हैं.

Gogoro Supersport Electric Scooter Launch Date, Price, Range, Top Speed, Features and Specifications in Hindi
Gogoro Supersport Electric Scooter in India

Gogoro Supersport रेंज / Average 

Gogoro Supersport की बात की जाए तो इस स्कूटर में आपको 85 किलोमीटर और 94 किलोमीटर तक की रेंज (Mileage) बताई जा रही है, और इसकी बैटरी को सेव करके चलाया जा सकता है। इसके साथ ही इस स्कूटर में आपको कहीं सारे बेहतर फीचर्स भी प्रदान किया ने जा रहे है, इसमें आपको शानदार डिजाइंस के साथ-साथ कहीं लेटेस्ट टेक्नोलॉजी से युक्त फीचर्स मिलते हुए नजर आने वाले हैं.

लेटेस्ट फीचर्स / Configuration and Specs 

Gogoro Supersport इलेक्ट्रिक स्कूटर में ऑल LED लाइटिंग, LED इंस्ट्रूमेंट कंसोल, ब्लूटूथ और ऐप कनेक्टिविटी, मल्टी राइड मोड, रिमोट स्टार्ट, एंटी थेप्ट अलार्म जैसे फीचर्स को दिया जा सकता है। इसके साथ कंपनी राइडर की जरूरत को देखते हुए कई नए यूजफुल फीचर्स दे सकती है।

Gogoro Supersport की कीमत / On Road Price in India 

Gogoro Supersport स्कूटर की कीमत इस ससमय 80 से 85 हजार रुपए के बीच हो सकती है और यह जल्दी ही लॉन्च होने वाली है। हालांकि, कंपनी की ओर से अभी कोई पुख्ता जानकारी सामने नहीं आई है।