गुजरात में शिक्षक की नौकरी करने के लिए विशेष अवसर, गुजरात विद्यापीठ में निकली शिक्षक भर्ती परीक्षा, इस तरह से करे आवेदन

Gujarat Vidyapith Recruitment 2024 Notification Date in Hindi: गुजरात में शिक्षक की नौकरी करने के लिए आवेदन करने वालों के लिए इस समय विशेष खबर सामने आई है. बता दे कि, गुजरात विद्यापीठ अहमदाबाद शिक्षक और गैर शिक्षक पदों के लिए भर्ती (Gujarat Vidyapeeth Recruitment 2024) शुरू कर रहा है, जिसके लिए ऑनलाइन आवेदन मांगे गए हैं. इस पद में पूरी तरह से अस्थाई है और उम्मीदवारों को 11 महीने के लिए अनुबंध के आधार पर इसमें नियुक्ति दी जाएगी जो भी, उम्मीदवार इसमें अपनी योग्यता के अनुसार पात्रता रखते हैं, वह इसके निश्चित तिथि से पूर्व इसमें अपना आवेदन कर सकते हैं.

गुजरात विद्यापीठ शिक्षक भर्ती (Gujarat Vidyapith Recruitment 2024 Notification in Hindi)

जानकारी के लिए बता दे कि, इसमें गुजरात विद्यापीठ भारती 2024 पद के लिए इच्छुक उम्मीदवार 18 जून 2024 को शाम 4:00 बजे से पहले इसमें आवेदन करें, क्योंकि आवेदन शुरू होने की शुरुआत 1 जून 2024 से हो चुकी है, इसकी अंतिम तिथि से पूर्व अपना आवेदन इसमें दे सकते हैं, इसकी अंतिम तिथि 18 जून 2024 निर्धारित है.

गुजरात विद्यापीठ में इन पदों पर होगी भर्ती (Gujarat Vidyapith Recruitment 2024 Posts Vacancies)

गुजरात विद्यापीठ, अहमदाबाद शिक्षण और गैर-शिक्षण पदों के लिए कुल 15 पदों पर भर्ती होने वाली है. पात्र उम्मीदवारों से ऑनलाइन आवेदन के माध्यम से निम्न पदों पर भर्ती होने वाली है।

  • समाजशास्त्र 01
  • अंग्रेजी 02
  • शिक्षा 03
  • शारीरिक शिक्षा 02
  • गणित 01
  • कंप्यूटर विज्ञान 02
  • पुस्तकालय और सूचना विज्ञान 01
  • सूक्ष्म जीव विज्ञान 01
  • योग 01
  • खाद्य और पोषण 02
Gujarat Vidyapith Vacancy 2024 Notification in Hindi
Gujarat Vidyapith Vacancy 2024 Notification

गुजरात विद्यापीठ भर्ती आवेदन शैक्षणिक योग्यता (Gujarat Vidyapith Recruitment 2024 Education Qualification)

गुजरात विद्यापीठ भर्ती आवेदन शैक्षणिक योग्यता कुछ इस प्रकार होगी,

सहायक शिक्षक के लिए,   एचएससी पास और पीटीसी/डी.एल.एड (02 वर्ष) या बी.ई.1.एड (04 वर्ष) या शिक्षा में डिप्लोमा (02 वर्ष) इसके साथ ही प्रासंगिक विषय में स्नातक और पी.टी.सी/डी.एल.एड (02 वर्ष) या प्रासंगिक विषय में स्नातक और बी.एड। (01 वर्ष/ 02 वर्ष

आवेदन के लिए आयु सीमा (Gujarat Vidyapith Bharti 2024 Age Limit)

  • न्यूनतम आयु – 21 वर्ष
  • अधिकतम आयु – अपडेट नहीं

चयन के बाद मिलने वाली सेलेरी (Gujarat Vidyapith Vacancy 2024 Salary)

  • सहायक अध्यापक (प्री-पीटीसी) – रु.17,000/-
  • टेडागर – रु.7500/-
  • सहायक अध्यापक (उच्च प्राथमिक) – रु.20,000/-
  • सहायक अध्यापक (उच्च माध्यमिक – रु.22,000/-

गुजरात विद्यापीठ भर्ती 2024 के लिए आवेदन इस तरह करें (Gujarat Vidyapith Recruitment 2024 Apply Online)

गुजरात विद्यापीठ भर्ती 2024 के लिए ऑनलाइन आवेदन केवल गुजरात विद्यापीठ की वेबसाइट (Gujarat Vidyapith Recruitment 2024 Official Website) www.gujaratvidyapith.org.in के माध्यम से किया जा सकता है, यहा से आप इसमे अपना आवेदन दे सकते है.