Hanuman Movie OTT: जिस तरह से हॉलीवुड में सुपर हीरो की फिल्में काफी ज्यादा बनाई जाती है, वही आज हमारे बॉलीवुड और साउथ इंडस्ट्री में काफी कम फिल्में सुपर हीरो के ऊपर बनाई जाती है, लेकिन इन्हीं सबके बीच में हाल ही में रिलीज हुई ‘हनु मैन’ जो की सुपर हीरो पर आधारित थी। इसे काफी ज्यादा पसंद किया गया है।
Hanuman Movie OTT – ‘हनु मैन‘ सुपरहीरो फिल्म
हनुमान के निर्देशक प्रशांत वर्मा के लिए इस फिल्मों को बनाने का सबसे बड़ा कारण यह है कि, वह सुपर हीरो फिल्म की संख्या बढ़ाना चाहते हैं, ताकि यूजर्स इस तरह की फिल्मों का भी अनुभव ले सके।
आपको बता दे की ‘हनु मैन’ फिल्म 12 जनवरी 2024 को रिलीज की गई थी, जिसे लोगों ने काफी पसंद किया है। इसे तमिल तेलुगू मलयालम और कन्नड़ के साथ हिंदी भाषा में रिलीज किया गया था।
हनुमान फिल्म की कहानी?
आपको इस फिल्म की कहानी के बारे में बता दे, तो साल 1998 में, हां एक बच्चा माइकल सुपरहीरो बनना चाहता है। लेकिन उसे एहसास तक नहीं होता है कि वह सुपरहीरो से कब सुपरविलेन बन चुका है। उसे वह शक्तियां चाहिए, जो सुपरहीरो में होती हैं। इसके बाद फिल्म की कहानी अंजनाद्रि पहुंचती है, जहां हनुमंत (तेजा सज्जा) अपनी बड़ी बहन (वरलक्ष्मी सरथकुमार) के साथ रहता है।
यहा हनुमंत कमजोर होता है, और उसकी लोग अक्सर उसकी पिटाई कर देते है, हनुमंत के बचपन के प्यार मीनाक्षी (अमृता अय्यर) पर एक दिन हमला होता है। उसे बचाने में हनुमंत समंदर में जा गिरता है। वहां उसे रुद्रमणि मिलती है। इसे पाने के बाद उसमें भगवान श्रीराम भक्त हनुमान की शक्तियां इसके अंदर आ जाती है और इसके बाद इस फिल्म में आपको काफी रोमांच देखने को मिलता है।
फिल्म रही काफी हिट
यह फिल्म लोगो को काफी पसंद आई है, इसमें अभिनय की बात करें, तो तेजा सज्जा अपने संतुलित अभिनय से हनुमंत और हनु मैन दोनों ही भूमिकाओं में अच्छे साबित हुए है। उनकी बहन की भूमिका में वरलक्ष्मी का काम दमदार है। अमृता अय्यर के हिस्से प्रेमिका की भूमिका से ज्यादा कुछ नहीं आया है।
हनुमंत के दोस्त कसी की भूमिका में गेटअप श्रीनु और दुकानदार गुणेश्वर राव की भूमिका में सत्या जब भी पर्दे पर आते हैं, तो लोगो में एक उत्साह देखने को मिलता है। यहा सुपरहीरो के सामने सुपरविलेन की भूमिका में विनय राय खतरनाक और स्टाइलिश लगते हैं।
यह भी पढ़े :