Hero Electric NYK Scooter: इस समय Hero कंपनी भारतीय ऑटोमोबाइल सेक्टर में काफी बेहतर प्रदर्शन करते हुए देखी जा सकती है और इसमें अब तक कई बाइक को अभी तक मार्केट में लॉन्च कर दिया है, लेकिन अब यह इलेक्ट्रिक मार्केट में भी अपनी दमदार इलेक्ट्रिक स्कूटर को लेकर आने वाला है। इसका यह इलेक्ट्रिक स्कूटर इस समय लोगों को काफी पसंद आ रहा है।
Hero Electric NYX Scooter – स्कूटर
इस समय हीरो द्वारा बेहतर फीचर्स और कई बेहतर रेंज के साथ Hero Electric NYX स्कूटर को पेश करने की तैयारी कर चुकी है। Hero का यह किया इलेक्ट्रिक स्कूटर काफी ज्यादा रेंज के साथ आता है। साथ ही यह आपको सामान्य यात्रा करने में काफी लाभदायक भी है, इसमें दो वेरिएंट्स LX और HX भी उपलब्ध है।
वही NYX में भी कई तरह की विशेषताएं आपको देखने को मिल जाएगी जो इसे शहरी वातावरण के लिए काफी अनुकूलित बनाते हैं।
Hero Electric NYK Scooter – 6000 वाट की BLDC मोटर
इस स्कूटर के अंदर 6000 वाट की BLDC इलेक्ट्रिक मोटर लगाई गई है जो कि, आपको 25 किलोमीटर प्रति घंटा की आरामदायक राइडिंग प्रदान करने का अनुभव प्रदान करेगी जो, उन सभी के लिए बिल्कुल सही है जो की, उच्च गति के रोमांस की आवश्यकता नहीं रखते। यह कम गति के साथ आपको आरामदायक सफर देने में काफी बेहतर है।
Hero Electric NYK Scooter – लाइसेंस की आवश्यकता नहीं
हीरो की Hero Electric NYX स्कूटर को रोड पर चलने के लिए आपको किसी तरह के लाइसेंस की आवश्यकता नहीं है, आप बिना लाइसेंस के ही इसे आसानी से सड़कों पर चला सकते हैं।
Hero Electric NYX Scooter रेंज
हीरो के Hero Electric NYX इलेक्ट्रिक स्कूटर के रेंज और कैपेसिटी की बात की जाए तो, इसकी टॉप स्पीड 42 किलोमीटर प्रति घंटे की बताई जा रही है। इसके साथ ही इसमें आपको एक बार चार्जिंग करने पर यह 85 किलोमीटर की रेंज देने में भी सक्षम है। इसकी बैटरी को एक बार चार्जिंग करने में आपको लगभग 4 से 5 घंटे का समय लगता है, जिसके बाद यह आपको आसानी से 80 किलोमीटर तक की रेंज दे सकती है।
Hero Electric NYX कीमत
अभी तक हीरो इलेक्ट्रिक की तरफ से इसकी प्राइस के बारे में ज्यादा जानकारी नहीं दी गई है, लेकिन बताया जा रहा है कि, इसकी शुरुआती है रेंज 73,500 से शुरू हो रही है जो की, 86,540 रुपए तक जाती है।
Read Also: