Hero Electric Photon Easy EMI Offer in Hindi: भारत में लोग इस समय काफी बड़ी संख्या में इलेक्ट्रिक स्कूटर और मोटरसाइकिल खरीदना पसंद कर रहे हैं और इन दोनों कम दाम में आपको कई सारे ऐसे स्कूटर मिल रहे हैं, जिनकी रेंज काफी ज्यादा है और उनकी कीमत भी काफी कम है. हाल ही में हम आपको ऐसे ही इलेक्ट्रिक स्कूटर के बारे में बताने वाले हैं, जिसे आप महज ₹5000 की डाउन पेमेंट करके अपने घर ला सकते हैं, आई जानते हैं इस स्कूटर के बारे में,,
Hero Electric Photon Easy EMI Offer in India
आज इलेक्ट्रिक स्कूटर सेगमेंट में Hero कंपनी का जलवा देखने को मिल रहा है और यह हर महीना हजारों इलेक्ट्रिक स्कूटर भी भेजते हुए नजर आ रही है जो कि, पेट्रोल खर्च में भी आपको कटौती करते हुए देखी जा सकती है. वही हीरो इलेक्ट्रिक कंपनी के सस्ते और महंगे इलेक्ट्रिक स्कूटर अच्छे विकल्प में इस समय ऑफर के साथ मिलते हुए देखे जा सकते हैं, जिसमें से Hero Electric Photon भी लोगों को काफी पसंद आया है.
Hero Electric Photon पर मिल रहा खास EMI ऑफर (Hero Electric Photon Easy EMI Offer)
वहीं यदि आप Hero Electric Photon स्कूटर को खरीदना चाह रहे हैं तो, आप इसमें एक साथ पैसे देने की बजाय आप इसे मात्र ₹5000 के डाउन पेमेंट देकर भी घर ला सकते हैं.
इसके बाद आपको 3 साल के लिए लोन अवधि में इस स्कूटर को खरीदना होगा और आप आसानी EMI के साथ इसे खरीद सकते हैं.
कीमत और फीचर्स (Features and Specifications of Hero Electric Photon Price in India)
इस स्कूटर की कीमत की बात की जाए तो इसकी एक्सेस शोरूम कीमत 74,240 (Hero Electric Photon LX Ex-showroom Price) रखी गई है. इस इलेक्ट्रिक स्कूटर की बैटरी रेंज 108 किलोमीटर तक की है और इसकी टॉप स्पीड 42 किलोमीटर प्रति आवर है, वही Hero Electric Proton LX की कीमत ₹57440 रुपए है और इसकी बैटरी रेंज की सिंगल चार्ज पर 85 किलोमीटर तक की टॉप रेंज मिलती है.
Hero Electric Proton पर मिल रहा Easy EMI (Hero Electric Photon Easy EMI Price)
Hero Electric Proton स्कूटर को यदि आप आसन डाउन पेमेंट के साथ में खरीदना चाहते हैं तो, बता दे की आसान किस्तों के साथ में उपलब्ध है, जहां आप मैच 5000 डाउन पेमेंट कर इस इलेक्ट्रिक स्कूटर को अपने घर ला सकते हैं, इसकी कीमत 74,240 है, वही ₹5000 डाउन पेमेंट करने के बाद आपको 3 साल के लिए 8% ब्याज की दर पर इस पर लोन लेना होगा, जिसके बाद आपके करीब 2170 रुपए की ईएमआई देना होगी.