Hero HF Deluxe Electric Bike Launch Date, Price, Range, Features and Specifications in Hindi: देश के नंबर वन मानी जाने वाली हीरो HF Deluxe बाइक को अब नए अवतार में पेश किया जा रहा है. बता दे कि इस समय सभी कंपनी आपने अपनी बाइक को इलेक्ट्रॉनिक अवतार में लाने की कोशिश कर रही है, उसी कड़ी में अब HF Deluxe बाइक को भी इलेक्ट्रिक अवतार मेंर पेश करने की तैयारी की जा चुकी है.
Hero HF Deluxe Electric Bike in India
आज हम आपको ऑटोमोबाइल में नहीं बाइक्स के बारे में बता रहे हैं, जिसकी डिमांड इस समय काफी ज्यादा बढ़ते हुए देखी जा रही है. वही फिलहाल Hero भी अभी लिस्ट में शामिल हो चुका है, Hero ने अपनी सबसे सस्ती और सबसे अच्छी Hero HF Deluxe Electric बाइक को लॉन्च कर रहा है.
बेहतर रेंज / Hero HF Deluxe Electric Bike Average
Hero HF Deluxe Electric बाइक के फीचर्स ऑरेंज की बात की जाए तो इसमें काफी तगड़े फीचर्स और बेहतर डिजाइन भी देखने को मिल रहा है। बता दे कि, यह बाइक 60 किलोमीटर प्रति घंटे से ज्यादा की स्पीड प्रदान करती है, वही एक बार चार्ज होने पर यह 100 से 150 किलोमीटर तक की रेंज दे सकती है, इसके अंदर 125 किलो वाट का इलेक्ट्रिक मोटर डिजिटल मोटर के साथ में लगाया गया है.
शानदार फीचर्स / Configuration and Specs
Hero HF Deluxe Electric में नये नई और शानदार फीचर्स की बात की जाए तो इस बाइक में आपको एलईडी हैंडलम जैसे शानदार लाइटिंग सिस्टम देखने को मिलते हैं, वही डिस्क ब्रेक भी इस बाइक में उपलब्ध है वही एलईडी टेल लैंप के साथ इसे पेश किया गया है.
4 kWh का बैटरी पैक / Battery Life
यदि आप भी HF Deluxe Electric Bike लेने के लिए सोच रहे हैं इसमें 4 kWh का बैटरी पैक दिया जाएगा जो की 120 किलोमीटर तक की रेंज (Mileage) देने में सक्षम है वही इसमें Utility+ वैरिएंट के ड्राइविंग स्टैंडर्ड मॉडल की तरह ही रहेगी लेकिन अतिरिक्त स्टोरेज के साथ कुछ ज्यादा ही स्पेस आपको देखने को मिल सकता है।
HF Deluxe Electric Bike कीमत / On Road Price in India
इस समय हीरो द्वारा इस बाइक की कीमत का खुलासा नहीं किया गया है, लेकिन बताया जा रहा है कि, इसकी कीमत लगभग 70,000 से लेकर 80,000 के बीच में जा सकती है. वही इसे 2025 की शुरुआत में लॉन्च किया जा सकता है.