90 के दशक की दमदार बाइक Hero Honda CD100 को कम्पनी ला रही नये बदलाव् के साथ, देखे कब होगी लॉन्च

Hero Honda CD100: वर्तमान समय में एसी कई बाइक है, जिन्हें आज काफी पसंद किया जा रहा है, लेकिन 90 के दशक में आई कई बाइक ऐसी है, जिन्हें लोग आज भी काफी याद करते हुए देखे जाते है। उन्ही बाइक में से एक 90 के दशक की लोकप्रिय Honda CD100 जिसे लोगों ने एक समय काफी पसंद किया है।

Honda CD100 Launch

Honda CD100
– Hero Honda CD100

जानकरी के लिए बता दे की, Honda CD100 बाइक को अब कंपनी नए अंदाज में एक बार फिर से लेकर आने वाली है। Honda CD100 जल्द ही भारतीय मार्केट में दस्तक दे सकती है और इसका मुकाबला मार्किट में मोजूद कई बाइक के साथ होने वाला है।

Honda CD100 – चीन में आई बिक्री के लिए

Honda CD100 को एक समय हीरो स्प्लेंडर जितनी ही पसंद किया गया है और इस समय इसे चीन में एक बार फिर से नये बदलाव के साथ लाया गया है। Honda इस मोटरसाइकिल को वापस लेकर आया है और इसे Honda CG125 स्पेशल नाम दिया गया है, इसके अंदर पहले की तुलना में ज्यादा बेहतर इंजन का उपयोग किया गया है।

Honda CD100
– Hero Honda CD100 Features

हाल ही में होंडा कंपनी द्वारा बताया गया था कि, आने वाले समय में भारतीय लोगों के लिए काफी बेहतर माइलेज के साथ में दमदार बाइक लॉन्च करने वाला है, ऐसे में अब इस बाइक को चीन के बाजार में लॉन्च कर दिया गया है, वहीं भारतीय मार्केट में भी इसे जल्दी लाने की तैयारी है।

Read Also: Hero Classic 125 Bike, Price, Launch and Features

Honda CD100 – 2024 के अंत तक भारत में होगी लॉन्च

Honda CD100 को लेकर अभी तक कंपनी की तरफ से आधिकारिक बयान सामने नहीं आया है लेकिन कंपनी द्वारा बताया जा रहा है कि, इसे जल्द ही लॉन्च किया जाने वाला है और इसे 2024 के अंत तक कंपनी लॉन्च करने की तैयारी है।

Honda CD100 के फीचर्स

Honda CD100 के नए अवतार में बहुत से बदलाव किये जायेंगे। जिसमे इसके इंजन में भी बदलाव देखने को मिलेगा, जो की पहले से ज्यादा और दमदार इंजन के साथ मिलने वाला है। CD100 के फीचर्स की बात करे तो, इसमें लेटेस्ट डिजिटल फीचर्स देखने मिल सकते है। कंपनी इस बाइक को रेट्रो लुक, ड्यूल टोन में अलॉय व्हील के साथ पेश करेगी। साथ में सेफ्टी फीचर्स के लिए ABS ब्रेकिंग सिस्टम भी इसमे शामिल किया जाने वाला है।

Hero Honda CD100 Price

Honda CD100
– Honda CD100 Price

Honda की इस बाइक की कीमत की बात की जाए तो, इसे चीन बाजार में भारतीय मुद्रा में लगभग 90,000 के आसपास लॉन्च किया गया है, ऐसे में भारत में भी इसकी कीमत इसी के आसपास हो सकती है।