Hero Lectro H7 Electric Cycle Launch Date, Price, Range, Features and Specifications in Hindi: आज हम आपको एक एसी साइकिल के बारे में बताने वाले हैं जो कि, आज मोटरसाइकिल को भी टक्कर देते हुए नजर आ रही है. इस समय कई सारी इलेक्ट्रिक बाइक और साइकिल आपको बाजार में देखने को मिल जाएगी, उन्हें में से हीरो कि Hero Lectro H7 Electric Cycle है जो की, काफी बेहतर बताई जा रही है. इसे हाल ही में लॉन्च किया गया है, इसकी पावरफुल परफॉर्मेंस और इसके एडवांस फीचर सभी को पसंद आ रहे हैं.
Hero Lectro H7 Electric Cycle in India
सबसे पहले इस बाइक के फीचर्स की बात करें तो, इसके अंदर आपको कई सारे एडवांस फीचर्स नजर आने वाले हैं, जिसमें आपको डिजिटल स्पीडोमीटर Cluster Fast Charging सपोर्ट, आगे और पीछे दोनों ही पहियों में डिस्क ब्रेक, एलईडी हेडलाइट, Digital Speedometer, Digital Instruments,एडजेस्टेबल सीट जैसे फीचर्स मिलते है.
परफॉर्मेंस और रेंज / Performance Review Rating and Average
परफॉर्मेंस के मामले में यह साइकिल आज किसी बाइक को भी टक्कर देते हुए नजर आ जाएंगे, इसमें आपको पावरफुल बैटरी रेंज प्रदान की जा रही है. इस साइकिल के अंदर 10.4 Ah क्षमता वाली lithium ion बैटरी (Battery Life, Configuration and Specs) का इस्तेमाल किया गया है जो की, ip65 रेटिंग के साथ आती है.
वही एक बार चार्ज होने पर यह इलेक्ट्रिक साइकिल 55 से 60 किलोमीटर (Mileage) तक की लंबी रेंज प्रदान करते हुए देखी जा रही है.
Hero Lectro H7 Electric Bycycle की कीमत / Price in India
साइकिल की कीमत की बात की जाए तो, रेंज के आधार पर इस की कीमत काफी कम देखी जा रही है. इलेक्ट्रिक साइकिल की रेंज मार्केट में लगभग 41,000 बताई जा रही है, वहीं इसकी स्पीड 60 किलोमीटर तक की तेज रफ्तार के साथ बेस्ट परफॉर्मेंस प्रदान कर रही है.
आसान EMI पर उपलब्ध / Hero Lectro H7 Electric Cycle EMI Offer Deal Today
यदि आप इस साइकिल को खरीदना चाह रहे हैं और आपके पास इतनी पर्याप्त राशि नहीं है तो, आप इसे आसानी से EMI प्लान के साथ भी खरीद सकते हैं. यह साइकिल आपको ऑनलाइन वेबसाइट पर भी आसानी से मिल जाएगी, साथ ही इसे कई कलर आप्शन में भी पेश किया गया है.