Hero ने शुरू कर दी Hero Mavrick 440 Bike की डिलीवरी, देखे इस दमदार बाइक की खूबियां और इसके फीचर्स के साथ इसकी कीमत

Hero Mavrick 440 Bike: इस समय देश की सबसे बड़ी दो पहिया वाहन निर्माता Hero Motocorp ने अपनी बेस्ट Mavrick 440 को पेश किया है, इसके अंदर आपको कई सारी खूबियां देखने को मिले जाएगी जो कि, इसे एक बेहतरीन बाइक बनाती है, आइये जानते हैं इस बाइक से जुड़ी हुई कुछ खास बाते और इसकी कीमत के बारे में.

Mavrick 440 बाइक (Hero Mavrick 440 Bike Launch Date in India)

Mavrick 440 बाइक को हीरो द्वारा प्रीमियम सेगमेंट में लॉन्च किया गया है, साल की शुरुआत में इस बाइक को लॉन्च के बाद अब इसकी डिलीवरी भी कंपनी की तरफ से शुरू कर दी गई है। इसके साथ में आपको कई सारी खूबियां भी इसमें आपको देखने को मिलती है जो कि, इसे एक बेहतर बाइक बनाती है।

Mavrick 440 इंजन फीचर्स (Hero Mavrick 440 Bike Features and Specifications)

सबसे पहले इस बाइक की दमदार इंजन की बात की जाए तो, इसके अंदर आपको 440cc का इंजन मिलता है, जिससे बाइक को 27bhp की पावर और 36nm मीटर का टार्क मिलता है। इस बाइक के इंजन को लो-एंड टॉर्क को प्राथमिकता देने के लिए कैलिब्रेट किया गया है जो, शहरी इलाकों और एक्सप्रेस वे पर राइटिंग के लिए काफी बेहतर अनुभव भी आपको प्रदान करने वाली है साथ ही इसकी पॉवर काफी अधिक देखने को मिलती है।

2024 Hero Mavrick 440 Bike Launch Date in India
Hero Mavrick 440 Bike Launch Date in India

इस बाइक के फीचर्स की बात की जाए तो, इसमें आपको कई सारे नए आधुनिक फीचर्स देखने को मिलते हैं, इसमें डिजिटल इंस्ट्रूमेंट कंट्रोल और एलइडी लाइटिंग जैसे फीचर्स इसमें प्रदान किए गए हैं। साथ ही इसके फ्रंट में 43 मिमी के टेलीस्कोपिक फोर्क्स और रियर में 7-स्टेप एडजस्टेबल ट्विन शॉक्स ऑब्जर्वर दिए गए हैं।

शानदार ब्रेकिंग सिस्टम (Hero Maverick 440 Bike Breaking System)

Mavrick 440 बाइक को शानदार ब्रेकिंग सिस्टम लगाया गया है, जिसके लिए फ्रंट में 320mm डिस्क और डुअल-चैनल ABS लगाया गया है। वहीं, रियर में 240 मिमी डिस्क को दिया गया है, बाइक में 35 से ज्‍यादा कनेक्टिड फीचर्स को दिया जाता है, इसके साथ ही Maverick 440 Bike में आपको और भी कई लेटेस्ट फीचर्स (Hero Mavrick 440 Bike Latest Features) दिए जा रहे है।

Mavrick 440 बाइक की कीमत (Hero Mavrick 440 Bike Price in India)

कंपनी की ओर से Mavrick 440 को कम्पनी ने 3 वेरियंट में पेश किया है, जिसमे बेस, मिड और टॉप जैसे तीन वेरिएंट (Hero Mavrick 440 Bike Varients) ऑफर मिलते है। इस बाइक की एक्‍स शोरूम कीमत 1.99 लाख रुपये से शुरू होती है और इसके टॉप वेरिएंट को 2.24 लाख रुपये की एक्‍स शोरूम कीमत(Hero Mavrick 440 Bike Ex-showroom Price) परआप इसे खरीद सकते है।