Hero Splendor Plus: Hero कंपनी काफी लंबे समय से भारतीय बाजार में सक्रिय है और यह अब तक अपने कई बाइक को भी लॉन्च कर चुकी है, उसी में से Splendor Plus भी एक है। अब इस कंपनी द्वारा अपडेटेड वर्जन के साथ लांच किया गया है जो कि, इस समय लोगों को काफी पसंद आ रहा है। इसके साथ ही होली पर इसमें कई तरह के स्पेशल ऑफर्स भी आपको देखने को मिले जाएंगे।
Hero Splendor Plus
इस बाइक के एडवांस फीचर्स की बात की जाए तो, इसमें नई तकनीकी के साथ आपको एडवांस फीचर्स का इस्तेमाल भी देखने को मिल जाएगा, जो कि इसे और भी बेहतर बाइक बनाते हैं इसके अंदर आपको एक सीडीआई इग्निशन सिस्टम, एक चेन ड्राइव सिस्टम और एक उदार 9।8-लीटर ईंधन टैंक दिया जा रहा है। जिसके साथ ही बाइक में आगे और पीछे दोनों और 130 मिमी डुअल ड्रम ब्रेक दिए जा रहे है।
Hero Splendor Plus दमदार इंजन
Hero Splendor Plus बाइक में 97.2cc का पोवेरफुल इंजन दिया जा रहा है, जिसमें सिंगलसिं -सिलेंडर, फोर-स्ट्रोक, एयर-कूल्ड कॉन्फ़िगरेशन भी मौजूदजू होगा। अब ये इंजन 7.9hp का अधिकतम पावर आउटपुटपु और 8.05nm का पीक टॉर्क जेनरेट करने में सक्षम है, जो की 87 किमी/घंटा की टॉप स्पीड प्रदान करता है।
Read Also: Hero Classic 125 Bike
Hero Splendor Plus डिजाईन
Splendor Plus बाइक में डबल क्रैडल लुक के साथ ट्यूबलर चेसिस प्रदान किया जा रहा है। वही इसका वजन 112 किलोग्राम है और सीट की ऊंचाई 785 मिमी, ग्राउंड क्लीयरेंस 165 मिमी, व्हीलबेस 1,236 मिमी और लंबाई 2,000 मिमी है। इसका लुक और डिजाईन ग्राहकों को भी काफी पसंद आ रहा है।
Hero Splendor Plus होली ऑफर
बता दें कि इस समय होली पर कम्पनी काफी आकर्षक ऑफर प्रदान कर रही है, जिसके कारण आपको यह बाइक आसन EMI पर मिल रही है। इस समय इस बाइक की कीमत लगभग 75000 तक एक्सेस शोरूम है।
लेकिन यदि आप इसे EMI पर खरीदने हैं तो, आप इसे मात्र ₹9000 की डाउन पेमेंट के साथ 36 महीने की आसान EMI पर ले सकते हैं, जिसमें आपको सिर्फ 2,515 रुपए की EMI जमा करवाना होती है।