Hero Vida V1 Electric Scooter Launch Date, Price, Range, Top Speed, Features and Specifications in Hindi: इस समय देश में इलेक्ट्रिक स्कूटर के काफी डिमांड देखी जा रही है और अलग-अलग तरह के स्कूटर भी मार्केट में लॉन्च हुए होते हुए नजर आ रहे हैं. इसी बीच hero का खास स्कूटर hero Vida V1 electric scooter पेश किया गया है जो की, महिलाओं को भी काफी ज्यादा पसंद आ रहा है. बजाज चेतक, ओला s1x की तरह ही hero के Vida V1 electric scooter में शानदार फीचर्स आपको देखने को मिल जाएंगे.
Hero Vida V1 Electric Scooter लॉन्च / Launch Date in India
आज हम बात करने हैं वाले हैं, हीरो कम्पनी के hero Vida V1 electric scooter के बारे में. इस बेहतरीन स्कूटर के बारे में यह इलेक्ट्रिक स्कूटर शहर की तंग सडको में कामकाज के लिए सबसे बेहतर माना जाता है, वही इसमें आपको शानदार रेंज भी देखने को मिल रही है.
बैटरी पेक और रेंज / Battery Life and Range
hero द्वारा पेश किया गया यह इलेक्ट्रिक स्कूटर 3.94 किलो वाट के बैटरी पेक के साथ में आता है जो की एक बार चार्ज होने पर 110 किलोमीटर तक की रेंज आसानी से प्रदान करता है, वही इस स्कूटर को आप 80 किलोमीटर प्रति घंटे की टॉप स्पीड के साथ आसानी से चला सकते हैं. यह कई कलर और कई वेरिएंट में इस समय उपलब्ध है.
Vida V1 Electric Scooter के खास फीचर्स / Features and Specifications
इस इलेक्ट्रिक स्कूटर के अंदर आपको कई सारे शानदार फीचर्स देखने को मिल जाएंगे जो की, सभी युवाओं को भी काफी पसंद आ रहे हैं.
इसके अंदर आपको डिजिटल स्पीडोमीटर, डिजिटल ट्रिप मीटर, स्टार्ट बटन, चार्जिंग पोर्ट, ब्लूटूथ कनेक्टिविटी, जिओ फेसिंग, एंटी थेफ्ट अलार्म इंस्ट्रूमेंट का ब्रेक टेल लाइट, एलईडी टर्न सिग्नल जैसे कई फीचर से शामिल किए गए हैं.
Vida V1 Electric Scooter कीमत / Price in India
hero के Vida V1 electric scooter की प्राइस की बात की जाए तो इसकी प्राइस बैटरी के अनुसार अलग-अलग वेरिएंट में अलग देखी गई है. वहीं इसकी एक्स शोरूम (Ex-showroom Price) कीमत 1.30 लाख रुपए से शुरू होती है जो की टॉप मॉडल (Top Model) पर 1.50 लाख रुपए तक जाती है.
आसान EMI पर उपलब्ध / Hero Vida V1 Electric Scooter EMI Offer Price
आप Vida V1 electric scooter को इससमय मात्र 14000 रुपए के डाउन पेमेंट के साथ खरीद सकते हैं, इसके बाद आपको बाकी की राशि को किस्त प्लान के जरिए चुकाना होता है और इसके लिए आप कंपनी की आधिकारिक वेबसाइट या अपने नजदीकी hero शोरूम पर जाकर इसे खरीद सकते हैं।