Hero Xtreme 125R Launch Date: आज मार्केट में आपको कई गाड़ियां देखने को मिल जाएगी, लेकिन हीरो कंपनी द्वारा आज भी अपनी एक अलग पहचान मार्केट में देखि जा सकती है। बड़ी-बड़ी कंपनियों की गाड़ियों के बीच हीरो ने भी अपनी एक अलग पहचान बनाई है। आपको बता दे की इस समय Hero अपनी न्यू बाइक Xtreme 125R को लॉन्च करने जा रहा है। आइये जानते है इसके बारे में.
Hero Xtreme 125R launch Date
इस समय Hero Xtreme 125R को लोग खूब पसंद कर रहे हैं, जिसकी सीधा असर निर्माता की बिक्री के आंकड़ों पर भी देखने को मिलने वाला है। वहीं कंपनी को Hero Xtreme 125R की डिलीवरी अप्रैल 2024 से शुरू होने वाली है।
ग्राहक इसे अगले महीने से बाजार से खरीद सकते है।
जबरदस्त Sporty Look
Hero Xtreme 125R Hero सेगमेंट की पहली Sporty Look वाली Bike जिसमें यह 125cc इंजन वाली सेगमेंट की पहली सिंगल चैनल ABS Motorcycle बाइक बताई जाती है। जिसमें आपको बहुत से बेहतरीन एडवांस Features भी देखने को मिलेंगे।
Hero Xtreme 125R लेटेस्ट फीचर्स
Hero Xtreme 125R में आपको स्पीडोमीटर, ओडोमीटर, टैकोमीटर, फ्यूलयू लेवल, दो ट्रिपमीटर, कॉल अलर्ट, SMS फ्यूल गेज, स्टैंड अलार्म और टाइम जेसे फीचर्स देखने को मिल जायेगे, इसके साथ ही इसमें Smartphone कनेक्टिविटी और BT कनेक्टिविटी जैसे Features भी शामिल किये गये है।
Hero Xtreme 125R इंजन
Hero Xtreme 125R में 125cc, सिंगल एयर कूल्ड इंजन दिया जाता है, जो 8,250 RPM पर 11.4bhp की मैक्सिमम Power और 6,000 RPM पर 10.5Nm का पीक टॉर्क जेनरेट करेगा।
यह पांच-स्पीड गियर बॉक्स के साथ आता है। जिसके माइलेज की बात करें तो आपको इसमें 66 km प्रति लीटर का माइलेज देने का दावा किया जा रहा है, जिसकी टॉप स्पीड 95 km प्रति घंटा है।
Hero Xtreme 125R की कीमत
Hero Xtreme 125R की कीमत के बारे में बात की जाए तो Hero Xtreme 125R एक Sporty Look वाली Motorcycle जो भारतीय मार्केट में सिर्फ दो Variant के साथ आने वाली है,
साथ ही इसमे तीन कलर options के साथ किफायती Price पर पेश की जाएगी। Xtreme 125R के पहले Variant की Price 1,10,520 रुपये और दूसरे Variant की कीमत 1,15,466 रुपये तक जाती है।