Career in Psychology After 12th in Hindi: आज के समय में मनोविज्ञान (Defination of Career in psychology) एक ऐसा कैरियर बन चुका है, जहां पर अपार संभावनाएं देखी जा सकती है. इसमैं विशेष योग्यता हासिल करने वाले लोग इसमें काफी अच्छा पैसा भी कमा रहे हैं. आज मानव मन और मस्तिष्क के जुड़ी हुई कई चीजों का अध्ययन किया जाता है, आज हर कोई मस्तिष्क का तनाव जैसी चीजों से गुजरता है , वही इसको हल करने के लिए आज एक मनोविज्ञान की आवश्यकता होती है, यदि आप भी इस फिल्म में अपना कैरियर बनाना चाहते हैं तो यह सबसे बेहतर विकल्प में से एक हो सकता है.
Psychology में बनाये करियर (Career in Psychology in India After 12th)
यदि आपकी इस फील्ड में जाना चाहते हैं तो, इसके लिए आपको कुछ जरूरी चीज देखनी होगी, इसके अंदर साइकोलॉजी में 2 साल की डिग्री लेना होती है, वहीं अगर डिप्लोमा और पीजी कोर्स को करते हैं तो, आपको 2 साल की समय सीमा देना होगी।
इस तरह से करे शुरुआत (How to Start a Career in Psychology in Hindi)
Psychology फील्ड में कदम रखने के आपको बीए या बीए ऑनर्स इन साइकोलॉजी में एडमिशन लेना होगा. जिसके लिए कम से कम 50 प्रतिशत अंकों के साथ कैंडिडेट का 12वीं पास होना आवश्यक है, उसके बाद आपको इसमें प्रवेश मिल जायेगा, इसके अलावा कैंडिडेट पीजी या डिप्लोमा कोर्स भी कर सकते हैं, जिसके लिए कम से कम 55 प्रतिशत अंकों के साथ साइकोलॉजी विषय में ग्रेजुएट होना ज़रूरी होता है, How to Pursue a Career in Psychology After Graduation in India, इसके बाद एमफिल या पीएचडी भी कर सकते हैं जिसके ज़रिये करियर को एक नई ऊंचाई मिलेगी. वही आपको बता दे की, कैंडिडेट को कम से कम 55 प्रतिशत अंकों के साथ साइकोलॉजी में पोस्ट ग्रेजुएट होना जरूरी है.
अलग अलग कोर्स में करे psychology (Best Career in Psychology Courses in Hindi)
इस क्षेत्र में उम्मीदवार को रोजगार की कोई कमी नहीं है. इसमें आप अलग अलग विषय में साइकोलॉजिस्ट्स के तौर पर सरकारी और प्राइवेट अस्पतालों, स्कूलों, यूनिवर्सिटी, सरकारी एजेंसियों, प्राइवेट इंडस्ट्रीज, कॉर्पाेरेट हाउस में नौकरी प् सकते है, साइकोलॉजी में स्पेशलाइजेशन के अलावा अब और भी कई नए क्षेत्र सामने आए हैं. इनमे भी अच्छा करियर बनाने का अवसर मिल सकता है.
- कंज्यूमर साइकोलॉजी
- सोशल साइकोलॉजी
- इंडस्ट्रियल साइकोलॉजी
साइकोलॉजी कोर्स करने के लिए प्रमुख संस्थान (Career in Psychology College and Institute)
- जामिया मिलिया इस्लामिया, नई दिल्ली
- एमिटी इंस्टीट्यूट ऑफ साइकोलॉजी ऐंड अलॉइड साइंसेस, नोएडा
- दिल्ली यूनिवर्सिटी, दिल्ली
- अलीगढ मुस्लिम यूनिवर्सिटी, अलीगढ
- बनारस हिंदू यूनिवर्सिटी, वाराणसी
साइकोलॉजी कोर्स से होने वाली कमाई (Highest Paying Career in Psychology)
साइकोलॉजी क्षेत्र में कमाई की बात की जाए तो आपको इसमें काफी बेहतर पैसा मिलता है, जिसमें आप लाखों रुपए महीना (Highest Paid Career in Psychology) तक कमा सकते हैं. इसकी शुरुआत 25 से ₹30 हजार रूपए महीने तक हो सकती है, लेकिन अनुभव के आधार पर यह बढ़ती जाती है.