अब नही होगी पेट्रोल की टेंशन, Honda ने पेश की अपनी Livo 2024 नई अपडेटेड के साथ  जानें कीमत और इसकी खूबियां

Honda LIVO Bike Launch Date, Price, Mileage, Features and Specifications in Hindi: आज हर कोई व्यक्ति अपने प्राथमिक जरूरत तो को पूरा करने में लगा हुआ है और इसमें सबसे ज्यादा आज रोजमर्रा के व्यस्त कामों में एक बेहतर बाइक की जरूरत होती है. आज बाइक काफी अहम भूमिका निभाते हुए देखी जा रही है, ऐसे में ज्यादातर लोग किफायती और माइलेज वाली बाइक पसंद कर रहे हैं. इसलिए आज हम आपको होंडा की नई LIVO बाइक के बारे में बताने वाले हैं जो की, एक प्रीमियम मोटरसाइकिल की तुलना में काफी बेहद मजबूत और माइलेज अधिक देने वाली बाइक में से एक है. साथ ही इसकी कीमत भी काफी कम है.

Honda LIVO Bike in India 

सबसे पहले हम इस मोटरसाइकिल की कीमत बताते हैं तो, इसकी कीमत काफी कम है. इस समय यह बाइक 78,500 रुपये (Base Model Price) और डिस्क वैरिएंट (Variants) की कीमत 82,500 रु तक (Top Model Price) में खरीदी जा सकती है. इसके साथ में इसमें आपको 109cc का पावरफुल इंजन भी मिलने वाला है, जिसमें आपको 8.5 की अधिकतम पावर और 9.30nm का पिक डार्क देखने को मिलता है.

चार स्पीड गियर बॉक्स के साथ / Honda LIVO Bike Gear Box Specs 

इस बाइक में आपको चार स्पीड गियर बॉक्स का विकल्प नजर आने वाला है, यह बाइक 60 किलोमीटर प्रति लीटर तक का माइलेज प्रदान करती है.

Honda LIVO Bike 100cc Launch Date, Price, Seat Height, Fuel Tank Capacity, Service, Mileage, Features and Specifications in Hindi
Honda LIVO Bike 125 cc Details in Hindi

वही इसके अंदर आपको इंटीग्रेटेड इंजन स्टार्ट/स्टॉप स्विच भी इस्तेमाल किया जाता है, होंडा का इसमे एक कॉम्बी-ब्रेकिंग सिस्टम, एक सील चेन और एक सर्विस ड्यू इंडिकेटर भी पेश कर रही है।

बेहतर माइलेज / Honda LIVO Bike Average 

LIVO के बारे में बता दे की, इमसे 9 लीटर का फ्यूल टैंक दीया गया है, वही Livo में 109.51 cc का दमदार इंजन (Engine Configuration) के साथ में कंपनी ने दावा किया है कि, उसकी यह बाइक 60 kmpl की हाई माइलेज (Range) आसानी से प्रदान करती है। वही इस बाइक का कुल 113 kg का वजन (Weight) है, जिससे इसे चलाने में भी आसान है।

3 साल की वारंटी / Warranty 

होंडा लिवो में स्टैंडर्ड तौर पर 3 साल की वारंटी मिलता है। अगर वाहन मालिक चाहे तो वैकल्पिक 7 साल की एक्सटेंडेड वारंटी हासिल करके इसे 10 साल तक बढ़ा सकता है। वही इसमें इस समय आपको तीन कलर आप्शन एथलेटिक ब्लू, मेटैलिक, मैट क्रस्ट मेटैलिक और ब्लैक मिलते हुए नजर आ रहा है।