Honda PCX 160: Honda ने हाल ही में भारतीय बाजार में अपने नए प्रीमियम स्कूटर लॉन्च किया है, यह स्कूटर काफी लोगों को पसंद आ रहा है और यह काफी स्टाइल और दमदार परफॉर्मेंस के साथ आरामदायक राइडिंग का अनुभव प्रदान करता है, आईए जानते हैं, इस होंडा के नए स्कूटर के बारे में,,
Honda PCX 160 लॉन्च (Honda PCX 160 Launch Date in India)
Honda ने विश्व स्तर पर Honda PCX 160 को लॉन्च किया है, जो की जून 2024 तक भारत में भी इसे लांच करने वाला है, यह स्कूटर 156cc के इंजन से लेंस है. यह स्कूटर एक बार फुल टेंक करवाने पर 350 किलोमीटर तक माइलेज प्रदान करता है. इसके अलावा इसमें कई सारे फीचर्स प्रदान किए गए हैं जो कि, इसे और भी बेहतर बनाते हैं.
Honda PCX160 इंजन (Honda PCX 160 Engine)
Honda अपने स्कूटर में काफी बेहतर पावर प्रदान करता है, इस तरह से होंडा ने Honda PCX 160 स्कूटर में भी दमदार इंजन लगाया है, इसमें 156.9cc का 4-स्ट्रोक, 4-वाल्व, फ्यूल-इंजक्टेड इंजन लगाया है. यह इंजन 12.9 bhp की पावर और 14.6 Nm का टॉर्क जनरेट करता है. यह इंजन एक CVT गियरबॉक्स के साथ आता है, जो स्मूथ राइडिंग का अनुभव प्रदान करता है.
Honda PCX160 माइलेज (Honda PCX 160 Mileage Per Litre)
इस स्कूटर की माइलेज की बात की जाए तो, यह एक पावरफुल स्कूटर है,
साथ ही कंपनी का दावा है कि इस स्कूटर में आपको 40 किलोमीटर प्रति लीटर तक का माइलेज मिल सकता है, वास्तविक माइलेज रीडिंग कंडीशन और ड्राइविंग पर भी निर्भर करता है.
Honda PCX160 फीचर्स (Honda PCX 160 Features and Specifications)
Honda PCX160 फीचर्स की बात की जाए तो इस स्कूटर में आपको काफी शानदार फीचर्स नजर आने वाले हैं इस स्कूटर के अंदर आपको LED हेडलाइट और टेललाइट, फुली-डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, स्मार्ट की फीचर ( टॉप वेरिएंट में) एडजस्टेबल विंडस्क्रीन, इसके साथ ही टेलीस्कोपिक फ्रंट फोर्क्स और रियर स्प्रिंग और फ्रंट डिस्क ब्रेक और रियर ड्रम ब्रेक प्रदान किये जाने वाले है.
सुरक्षा फीचर्स (Honda PCX 160 Safety Features)
सुरक्षा फीचर्स के रूप में Honda PCX160 में स्टैंडर्ड तौर पर फ्रंट डिस्क ब्रेक और रियर ड्रम ब्रेक मिलते हैं. हालांकि, इसमें अभी एंटी-लॉक ब्रेकिंग सिस्टम (ABS) का ऑप्शन नहीं दिया गया है.
Honda PCX160 की कीमत (Honda PCX 160 Price in India)
इस स्कूटर की कीमत की बात की जाए तो, भारत में अभी तक इसे लॉन्च नहीं किया गया है, लेकिन जून 2024 में लांच होने की उम्मीद जताई जा रही है. वही इसकी कीमत का आधिकारिक ऐलान भी अभी तक नहीं किया गया है. लेकिन अनुमान लगाया जा रहा है कि, भारतीय बाजार में इसे 1.2 लाख रुपए से लेकर 1.6 लाख रुपए के बीच में लॉन्च किया जा सकता है. वहीं इसकी कीमत और इसकी प्राइस टैक्स और इसके वेरिएंट पर भी निर्भर करने वाली है.