Honor Pad 9 launch date, Specifications, features price in India
Honor Pad 9: स्मार्टफोन निर्माता कंपनी Honor द्वारा अपना Honor Pad 9 जो की पिछले वर्ष दिसंबर के समय चीन में लॉन्च किया गया था। लेकिन अब खबर आ रही है, Honor Pad 9 को जल्द ही कंपनी भारत में भी लॉन्च करने की तैयारी कर रही है और यह जल्द ही भारत में भी आपको दिखाई देने वाला है। वहीं इसे हाल ही में कई सर्टिफिकेशन साइट्स पर भी देखा जा चुका है।
Honor Pad 9 स्पेसिफिकेशंस
Honor Pad 9 के अंदर आपको कहीं बेहतरीन फीचर्स के साथ कहीं नए स्पेसिफिकेशंस भी देखने को मिलने वाले हैं, जो की आपको काफी पसंद आयेगे। इसके स्पेसिफिकेशंस की बात की जाए तो, इस समय यह चीन में उपलब्ध है।
और इसका यूजर्स उपयोग करते हुए देखे जा सकते हैं, ऐसे में अब अंदाजा लगाया जा रहा है कि इसमें ज्यादा आपको बदलाव देखने को नहीं मिलेंगे और उन्ही स्पेक्स के साथ इस भारत में भी लॉन्च किया जा सकता है।
बड़ी स्क्रीन
इसके अंदर 12.1 इंच की IPS LCD डिस्प्ले देखी जा सकती है, जिसका रेजोल्यूशन 2,560 x 1,600 पिक्सल का है। इसके साथ ही यह 120Hz हर्टज के फास्ट रिफ्रेश रेट और 550 निट्स की पीक ब्राइटनेस को सपोर्ट करने वाली है।
जबरदस्त बैटरी बेकअप और कैमरा
Snapdragon 6 Gen 1 Chip Set भी दिया जा सकता है। वही इसमें 8,300 mAh की बैटरी मिलेगी जो की काफी लम्बे समय तक आपको इसको उपयोग करने के लिए शक्षम बनाती है। Honor Pad 9 में 13 MP का रीयर कैमरा और 8MP का फ्रंट कैमरा दिया जा रहा है.
भारत में Honor Pad 9 की कीमत
भारत में Honor Pad 9 की कीमत ₹18,690 से शुरू हो सकती है? लेकिन इसके बारे में कम्पनी ने अभी तक खुलासा नही किया है।
वही इसके भारत में सितंबर 2024 महीने में ऑफिशियली लॉन्च (Honor Pad 9 Launch Date in India) करने की तेयारी है। इसमें 8GB की रैम और 128GB की ऑन-बोर्ड इंटरनल स्टोरेज ऑफर की जाएगी।
Honor Pad 9 में तीन कलर ऑप्शन
Honor Pad 9 चाइना में इस समय मोजूद है और इसमें तीन कलर ऑप्शन Azure, White और Gray दिए जा रहे है, और भारत में भी इन्हीं विकल्पों के साथ लाया जा सकता है।