गर्मी में 24 घंटे चलाये AC फिर भी बहुत कम आएगा बिजली बिल, जाने कुछ खास टिप्स और बचाए अपनी बिजली

आज के समय में कई सामान्य परिवार ऐसे ही जहां पर AC का उपयोग किया जाता है, लेकिन Air Conditioner चलाते वक्त उन्हें हर समय बिल की चिंता रहती है, लेकिन आज हम आपको कुछ ऐसी टिप्स देने वाले हैं जिसके माध्यम से आप AC को ज्यादा चला सकते हैं और उससे आपका बिल भी काफी कम हो जाएगा.

कम बिजली बिल में AC कैसे चलाएं? (How to Run AC with Low Electricity Bill)

इन तरीकों का इस्तेमाल करके आप अपने AC के बिल को काफी कम कर सकते हैं और ज्यादा AC कम खर्चे में चला सकते है.

AC रूम में सामान कम रखे

सबसे पहले आपको यह देखना होगा कि AC वाले रूम में आपको सबसे कम सामान रखना होगा, साथ ही ऐसी चीजों रूम में ना रखें जो कि, ज्यादा हिट पैदा करती है. साथ ही आपको AC वाले रूम में फ्रिज भी नहीं रखना चाहिए, क्योंकि इससे रूम की गर्मी ज्यादा बढ़ेगी और AC रूम को ठंडा करने में ज्यादा समय देगा और ज्यादा भी इलेक्ट्रिसिटी का बिल आएगा.

Air Conditioners वाले रूम का दरवाजा बार बार ना खोले

AC वाले रूम को पूरी तरह से बंद करके रखा जाना चाहिए, यदि आप बार-बार उसके गेट को खोलते ही तो इससे उसकी कुलिंग खत्म होती है और हिट अंदर आती है, ऐसे में AC को रूम को ठंडा करने में और समय लगता है इसके साथ ही AC वाले रूम में खिड़की भी नहीं बननी चाहिए यदि है तो उसे बंद ही रहने दे।

How to Use AC for Less Electricity Bill in India
– How to Run AC with Low Electricity Bill in Hindi

AC के टेंपरेचर को सेट करके रखे

यदि आपके घर में ऐसी लगा है और आपको बिजली के बिल की चिंता है और उसे समय आप AC के टेंपरेचर को किसी एक नंबर पर सेट करके छोड़ दे तो, वह बेहतर होगा. यदि आप बार-बार इसी का टेंपरेचर बदलते रहेंगे तो उससे भी आपके कमरे की कुलिंग क्षमता कम होती है और AC पर ज्यादा लोड पड़ता है, जिससे कि बिजली बिल ज्यादा आता है. ऐसी को हमेशा 22 से 25 डिग्री टेंपरेचर पर ही इस्तेमाल करना चाहिए.

Read Also: यह कम्पनी दे रही पुराने एयर कंडीशनर की जगह नया AC, बस आपको इस तरह से करना होगा Registration, देखे पूरी जानकारी

पंखे का इस्तेमाल करे

AC के साथ में काफी कम लोग पंखे का इस्तेमाल करते हैं, लेकिन यदि एक बार उन ठंडा हो जाने के बाद आप पंखे का इस्तेमाल करते हैं तो, काफी देर तक रूम ठंडा रहता है और आपको पंखे से भी ठंडी हवा मिलती रहेगी. ऐसे में आप AC का टेंपरेचर को कम कर सकते हैं या फिर एक को कुछ समय के लिए बंद करके भी बिजली बचा सकते हैं.

AC की साफ सफाई जरुरी

AC के अंदर डक्ट्स और वेंट में जमा होने वाली गंदगी की वजह से AC को ठंडी हवा कमरे में पहुंचाने के लिए ज्यादा समय लगता है, ऐसे में गंदा फिल्टर निकालकर नया फिल्टर लगाने से AC की एनर्जी की खपत 5 से 15 प्रतिशत तक कम हो सकती है। इसलिए समय संत पर इसकी साफ़ सफाई का ध्यान जरुर रखे।