12वी बाद 6 महीने में बनाये Web Development की फिल्ड में अपना सुनहरा भविष्य, सेलेरी होगी लाखो रुपय महिना, देखे 

Career in Web Development in Hindi: आज के समय में Web डेवलपर के लिए कई सारे अवसर खुले हुए हैं, जहां पर वह काफी बेहतर तरीके से अपना भविष्य संवार सकते हैं, वेब डेवलपर का काम वेबसाइट बनाना होता है और उनकी प्राथमिक भूमिका यह सुनिश्चित करना एक वेबसाइट दिखने में ज्यादा से ज्यादा आकर्षित हो और वह बेहतर तरीके से प्रदर्शन कर पाए। इसी को देखते हुए आज कई कंपनी कार्य करती है, जिन्हें डेवलपर की आवश्यकता होती है। यदि आप भी वेब डेवलपर बनाकर अपना करें बनाना चाहते हैं तो यह आपके लिए काफी बेहतर कोर्स में से एक हो सकता है।

Web डेवलपर में करियर (Career in Web Development in Hindi)

इस फील्ड में बस अभी युवा जा सकते हैं जो की टेक्नोलॉजी की अच्छी समझ रखते हैं और इंटरनेट पर काम करना पसंद करते हैं, इसमें आपको काफी अच्छी सैलरी मिलने वाली है। आज समय के साथ-साथ Web डेवलपर की मांग बढ़ती जा रही है और इसमें सैलरी पर अच्छी मिलती है कि, वेब डेवलपर किसी वेबसाइट की शुरुआत से लेकर उसे विकसित करने और उसे लॉन्च करने तक के सभी कार्य करते हुए देखा जाता है।

Web Development डिग्री और सर्टिफिकेट (Which Degree Course Would Prepare You for a Career in Web Development in Hindi)

वेब डेवलपर बनने के लिए आपको डिग्री सर्टिफिकेट दोनों की कोर्स उपलब्ध होते हैं, इनमें से आप अपने अनुसार कोर्स का चुनाव कर एक बेहतर वेब डेवलपर (Your Career in Web Development Starts Here) बन सकते हैं।

Career in Web Development in India
Career in Web Development in India

Web डेवलपर के कोर्स (Web Development Course in Hindi)

Web डेवलपर के कोर्स कई तरह के है, जिसमे बैचलर ऑफ इंजीनियरिंग (BE) का कोर्स कर सकते हैं। इसके साथ ही 12वीं के बाद B.Sc कंप्यूटर साइंस, B.Com कंप्यूटर साइंस, कंप्यूटर साइंस, BCA, B.Tech जैसे कोर्स कर सकते हैं। क्योंकि इनमें वेब डेवलपमेंट (Pursuing a Career in Web Development) के बारे में जानकारी दी जाती है वही आप ग्रेजुएशन पूरा कर लेने के बाद वेब डेवलपमेंट के कौशल को इम्प्रूव करने के लिए MCA या MBA IT का कोर्स भी कर सकते हैं।

6 महीने से लेकर 1 साल का कोर्स

इसके साथ वेब डेवलपर बनने के लिए आप सर्टिफिकेट कोर्स भी कर सकते हैं जो, लगभग 6 महीने से लेकर 1 साल तक का समय लगता है, इन कोर्स में आप Html, CSS और अन्य तरह के वेब डिजाइनिंग स्पेशलाइजेशन कोर्स (Build a Career in Web Development) करके इसमें भी अपना कैरियर बना सकते हैं।

Web डेवलपर की सेलेरी (Web Developers Salary in Hindi)

इन कोर्स को करने के बाद सैलरी की बात करें तो इसमें आपको काफी आकर्षक सैलरी मिलने वाली है। एक वेब डेवलपर की शुरुआती सैलरी लगभग ₹100000 सालाना से शुरू होती है जो कि, आगे चलकर लगभग 12 लाख रुपए तक सालाना जा सकती है, इसमें अनुभव के साथ-साथ आपकी सैलरी बढ़ती जाएगी।