Career in Sports: स्पोर्ट्स में करियर बनाने का शानदार अवसर, स्पोर्ट्स में इन कोर्स के साथ करे शुरुआत, जानें कौन से कोर्स दिला सकते हैं बेहतर नोकरी

यदि आप भारत में अपना कैरियर स्पोर्ट्स (Career in Sports) में बनाना चाहते हैं तो, आज का समय सबसे बेहतर है, आज खेलो के प्रति भारत काफी जागरूक हो चूका है और लगातार विश्व में अपना नाम कम रहा है। भारत में खेल एक ऐसी फील्ड है जिसमें आप काफी अच्छा करियर बनकर काफी अच्छा पैसा भी कमा सकते हैं।

स्पोर्ट्स में करियर (Career in Sports)

यदि आप में सच्ची लगन और मेहनत करने का जज्बा है तो, इस क्षेत्र में आप कई बुलंदियों को भी हासिल कर सकते हैं। भारत में स्पोर्ट्स करियर बनाने के लिए सही प्रशिक्षण की आवश्यकता होती है, इसके लिए आज देश के कई संस्थान अलग-अलग तरह के प्रशिक्षण कोर्स प्रदान कर रहे हैं।

how to start a career in sports management
How to start career in sports Management

स्पोर्ट्स शिक्षक के रूप में करियर

आज के समय में भारत में भारत का स्तर विश्व स्टारी पहचान हासिल कर चुका है भारत सरकार के विभिन्न संस्थाओं द्वारा आज खेलों में प्रशिक्षण प्रदान किया जाता है। देश में ऐसे कई संस्थान है जो, स्पोर्ट्स अथॉरिटी ऑफ इंडिया के खेलो इंडिया इनीशिएटिव के तहत आते हैं। युवाओं को विभिन्न खेलों के लिए तैयार करना एक स्पोर्ट्स शिक्षक का कार्य होता है। इसलिए आप भी स्पोर्ट्स फील्ड में जाने के लिए इसमें कई तरह के कोर्स कर सकते हैं और युवाओं को खेल सीकहा सकते हैं।

स्पोर्ट्स शिक्षक बनने के लिए क्या करे –

स्पोर्ट फील्ड में जाने के लिए किसी तरह की विशेष शिक्षा की जरुरत नहीं है। वही खेल के नियमों के अनुसार कुछ मापदंड तय किये जाते है, कैंडिडेट उसमें शारीरिक और मानसिक तौर पर फिट होना चाहिए। स्पोर्ट्स में जाने के लिए कई संस्थान इसकी पढ़ाई के लिए डिफरेंट तरह के कोर्स चला रहे हैं, जिन्हें करने के बाद आप एक स्पोर्ट्स शिक्षक बन सकते है। यह अलग अलग स्पोर्ट्स फील्ड में करियर बना सकते हैं। इसके लिए आप डिप्लोमा कोर्स, ग्रेजुएट कोर्स, पोस्ट ग्रेजुएशन, PHD कोर्स कर सकते है।

Career in Investment Banker

स्पोर्ट्स एकेडमी –

भारत में कई स्पोर्ट्स एकेडमी है, जो आज स्पोर्ट्स में डिग्रिया प्रदान करती है, उनमे से प्रमुख है –

  • स्पोर्ट्स अथॉरिटी ऑफ़ इंडिया , बेंगलुरु
  • इंस्पायर इंस्टिट्यूट ऑफ़ स्पोर्ट्स, बेल्लारी
  • आर्मी स्पोर्ट इंस्टिट्यूट, पुणे
  • अंजू बॉबी जॉर्ज स्पोर्ट्स फाउंडेशन, बेंगलुरु
  • उषा स्पोर्ट्स ऑफ़ एथेलेटिक्स, कोझीकोड
  • नेताजी शुभाष नेशनल इंस्टिट्यूट ऑफ़ स्पोर्ट्स पटियाला
how to start career in sports in india
How to start career in sports in India

स्पोर्ट में कार्य क्षेत्र

स्पोर्ट्स में डिग्री लेने के बाद आप कमेंट्रेटर, ट्रेनर, स्पोर्ट्स इवेंट मैनजेर, स्पोर्ट जौर्नालिस्ट, एडवेंचर स्पोर्ट ऑर्गनाइजर, रीजनल स्पोर्ट मैनेजर, स्पोर्ट फिटनेस एक्सपर्ट जैसी नौकरियों के ऑफर लेकर देश की कई बड़ी स्पोर्ट्स एकडेमी में कार्य कर सकते है और 20 हजार से लेकर 1 लाख रूपए महिना तक कमा सकते है।