Business Ideas in Hindi : इस Business को करने के लिए नही चाहिये दूकान और मकान, कमाई होगी लाखो रुपया महिना, देखे

Business Ideas in Hindi : भारत में शादियां सबसे ज्यादा होते हुए देखी जाती है, इसके साथ ही शादियों में लोगों द्वारा काफी ज्यादा खर्चा भी किया जाता है, ऐसे में आज के समय में शादियों को करने के लिए और बजट को बनाए रखने के लिए वेडिंग प्लानर की आवश्यकता होती है, ऐसे में इस समय वेडिंग प्लानर (Wedding planner Business Idea in India) के बिजनेस को भारत में काफी बढ़ाते हुए देखा जा सकता है और आप भी इस बिजनेस से जुड़कर काफी अच्छा पैसा कमा सकते हैं.

वेडिंग प्लानर में करियर (Wedding Planner Business Idea in Hindi)

आज शादी में कई छोटे-मोटे फंक्शन होते हैं, जो की कुछ घंटे का काम नहीं होता है बल्कि इसकी प्लानिंग में कई महीने हमें लग जाते हैं और इन्हीं चीजों को सब वेडिंग प्लानर की मदद से चुटकियों में किया जा सकता है. ऐसे में वेडिंग प्लानर की डिमांड भी बाजार में काफी देखी जाती है.

Wedding planner का कार्य (What Does a Wedding Planner do)

Wedding planner मेहमानों के ठहरने से लेकर उन्हें खाने पीने का इंतजाम करना और गिफ्ट से लेकर सजावट की सारी जिम्मेदारियां वेडिंग प्लानर करता है, साथ ही मेहमानों के मनोरंजन के लिए भी कई तरह की व्यवस्थाएं की जाती है जो की, वेडिंग प्लानर ठीक करता है. ऐसे में आप भी एक सफल वेडिंग प्लानर बनकर इसमें अपना कैरियर बना सकते है.

Alovera Gel Making Business ideas in Hindi

12वी बाद ऐसे करे कोर्स (Wedding planner Business Plan in Hindi)

यदि आप एक प्रोफेशनल वेडिंग प्लानर बनना चाहते हैं तो, आपको इवेंट मैनेजमेंट करना होगा 12वीं के बाद ऑफिस किसी भी इवेंट मैनेजमेंट कॉलेज से इसमें डिप्लोमा की डिग्री ले सकते हैं या फिर आप इसमें ग्रेजुएशन कर सकते हैं. इसके माध्यम से आप डिग्री लेकर इस बिजनेस में एक इवेंट प्लानर के तौर पर उतर सकते हैं और खुद का भी व्यवसाय शुरू कर सकते हैं, इसके साथ ही कहीं कंपनियां भी है जो कि आपको जॉब ऑफर करती है.

Wedding planner Business Idea in India in Hindi
– Wedding planner Business Idea in India

वेडिंग प्लानर का कोर्स (Wedding planner Business Idea Course after 12th)

वेडिंग प्लानर का कोर्स करने के लिए आज कई सारी फील्ड है, जिसमें आप अलग से डिप्लोमा या फिर डिग्री ले सकते हैं, जिसके तहत निम्नलिखित कोर्स शामिल है –

  • वेडिंग प्लानिंग एंड पार्टी मैनेजमेंट
  • वेडिंग थीम एंड कॉन्सेप्ट
  • डेकोरेशन
  • फूलों की सजावट और साउंड एंड लाइट
  • फोटोग्राफी एंड वीडियोग्राफी
  • एंटरटेनमेंट, डेस्टिनेशन वेडिंग
  • वेडिंग बजट एंड एस्टिमेशन

यहा से कर सकते हैं कोर्स? (How Do I Start My Own Wedding planner Business in India)

  • इवेंट मैनेजमेंट इंस्टीट्यूड, मुंबई
  • शाखा- कोच्चि, बैंगलुरू, हैदराबाद
  • एमिटी इंस्टीट्यूट ऑफ़ इवेंट मैनेजमेंट, दिल्ली
  • इंटरनेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ़ मैनेजमेंट, मुंबई
  • वेडिंग प्लानर बनने के लिए व्यक्तिगत योग्यता

Wedding planner की कमाई (Is Wedding Planning a Profitable Business) 

को देखे तो आप किसी भी बड़ी इवेंट कम्पनी में नौकरी पा सकते हैं आपको शुरू में 20 से 25 हजार रुपये वेतन वाली नौकरी मिल सकती है, इसके साथ ही कुछ समय बाद आप इसमे 5 लाख महीने तक की सेलेरी ले सकते हैं।

Leave a Comment