सरकार ने लिया बड़ा फैसला, Hybrid कार को 100% Tax Free किया, देखे अब Hybrid कार की कितनी कम होगी कीमते

Hybrid Car Tax Free 2024 Information Update in Hindi : इस समय देश में Hybrid कार को काफी ज्यादा पसंद किया जा रहा है, लेकिन हाइब्रिड कार खरीदने पर आपको काफी ज्यादा रजिस्ट्रेशन फीस भी देना होती है, जिसकी वजह से Hybrid कार की कीमत और भी अधिक बढ़ जाती है, लेकिन इस बढ़ी हुई कीमत को कम करने के लिए उत्तर प्रदेश की होगी आदित्यनाथ सरकार ने एक बड़ा फैसला लिया है, उन्होंने उत्तर प्रदेश में अब Hybrid कार खरीदने पर रजिस्ट्रेशन फीस को माफ कर दिया है ,इस तरह से यह कार काफी सस्ती होते हुए नजर आ रही है.

Hybrid Car Tax Free News in Hindi

इस समय Hybrid कारो का बढ़ता प्रचलन देखते हुए उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ सरकार द्वारा एक बड़ा फैसला इसके लिए लिया गया है, उन्होंने हाइब्रिड कारों को टैक्स फ्री कर दिया है. यदि आप UP के रहने वाले हैं और नई कार खरीदने का प्लान बना रहे हैं, तब एक बार हाइब्रिड कार के ऑप्शन को आप देख सकते हैं. यह माइलेज में भी काफी अधिक होती है, साथ ही यह पेट्रोल की तुलना में सस्ती है. वहीं इसके रजिस्ट्रेशन चार्ज यूपी में अब 100% तक फ्री कर दिए गए हैं.

3 से चार लाख रुपए तक की बचत / Are Hybrid Cars Tax Free

जानकारी के लिए बता दे कि, आप हाइब्रिड कार को खरीदने हैं और उसका रजिस्ट्रेशन करवाते हैं तो, आपको 3 से चार लाख रुपए तक अधिक कीमत चुकानी होती है, ऐसे में अब यूपी में यदि आप हाइब्रिड कर खरीदने हैं तो,

Hybrid Car Tax Free , do hybrid vehicles qualify for tax credit, hybrid car taxation, are hybrid cars free of road tax, hybrid car tax exemption india, hybrid cars tax deductible, how much road tax on hybrid cars, hybrid car tax refund, do hybrid cars pay road tax, are hybrid cars exempt from road tax, do you get a tax credit on a hybrid
– Hybrid Car Tax Free News

आपको 3 से 4 लाख रुपए तक आपको सस्ते में मिलने वाली है, वैसे रजिस्ट्रेशन फीस पर 100% छुट का यह फैसला राज्य में 1 जुलाई से लागू हो चुका है.

टाटा आधी कीमत में दे रहा अपनी यह इलेक्ट्रिक कारे, Tata Electric Cars पर मिल रहा भयंकर डिस्काउंट

हाइब्रिड कार के फायदे Benifits of Hybrid Cars

इस समय भारत में सरकार इलेक्ट्रिक व्हीकल को बढ़ावा देने के लिए अलग-अलग तरह की पेशकश करते हुए देखी जा सकती है, लेकिन इसके साथ बैटरी चार्जिंग या बैटरी स्वेपिंग इंफ्रास्ट्रक्चर की भी जरूरत है, इसी का सॉल्यूशन है हाइब्रिड कार है जो, असल में काफी ज्यादा माइलेज प्रदान करती है. इस टेक्नोलॉजी में कार के इंजन के साथ एक बैटरी को भी जोड़ा जाता है और एक्स्ट्रा माइलेज देने का काम करते हुए देखी जा सकती है. इस बेटरी को चार्ज करने का सिस्टम ही इसे खास बनाता है.

रजिस्ट्रेशन चार्ज फ्री होने पर बचेंगे इतने पैसे (Hybrid Car Registration Charge Free)

इस समय उत्तर प्रदेश सरकार अभी 10 लाख रुपए से कम कीमत वाली गाड़ियों पर 8% और उससे अधिक की गाड़ी पर 10% के RTO चार्जेस वसूलती है. ऐसे में अलग-अलग स्टेट में फ्यूल टाइप के हिसाब से अलग-अलग टैक्स होता है. यदि यह टेक्स फ्री कर दिया जाए तो इसमें 3 से 4 लाख तक की बचत ग्राहक की होती है।