Hyundai Alcazar Facelift: Hyundai मोटर्स इस साल अपनी कई नई गाड़ियों के Facelift मॉडल इस समय लॉन्च कर चुका है। इसके पहले Creta Facelift मॉडल को जनवरी में उतर गया है, जिसे काफी पसंद किया गया है। अब बाजार में अपने Hyundai Alcazar Facelift 2024 मॉडल को भी लेकर आने की तैयारी कर रहा है।
Hyundai Alcazar Facelift 2024 Launch Date
रिपोर्ट्स की माने तो Hyundai जल्द ही अपनी नई Alcazar Facelift 2024 मॉडल को बाजार में उतारने वाला है जिसे की टेस्टिंग के दौरान इस समय देखा जा चुका है। इस समय इस कार के कई फोटो सामने आए हैं, लेकिन इसका बाहरी भाग पूरी तरह से कवर किया हुआ था।
यह नये स्पोर्टी लुक के साथ देखने को मिल रही है, इसे खास एलिमेंट डुएल टोन पेंट स्कीम में तैयार किया गया है।
Hyundai Alcazar Facelift डिजाईन
Alcazar Facelift 2024 में ORVM के नीचे एक कैमरा भी देखा गया है। जिससे उम्मीद लगाई जा रही है कि इसमें 360- डिग्री कैमरा और ब्लाइंड व्यू मॉनिटरिंगरिं सिस्टम मिलने वाला है, कंपनी इस नई अल्काजार में कनेक्टिंग एलईडी के साथ साथ DRL, नए ग्रिल और री डिजाइंड फ्रंट फेशिया के साथ एक अपडेटेडे बम्पर दे सकती है।
आपको इसमें एक्सटर की तरह हेडलैंप और टेललाइट्स में ‘एच-शेपशे’ पैटपैर्न देखने को मिल सकता हैं।
2024 Hyundai Alcazar Facelift इंजन
कई मीडिया रिपोर्ट्स की माने तो कम्पनी आपको 1.5-लीटर टर्बो-पेट्रोल और 1.5-लीटर डीजल इंजन के साथ अन्य विकल्प मिल सकते हैं। यह SUV 6-स्पीड मैनुअल, 7-स्पीड डीसीटी और एक ऑटोमेटिक टॉर्क कनवर्टर जैसे ट्रांसमिशन विकल्प के साथ आ मार्किट में लॉन्च की जा सकती है।
Hyundai Alcazar Facelift – जबरदस्त फीचर्स
इस मॉडल में कई नये अपडेट फीचर्स आपको देखने को मिल सकते है। इसमें बड़ी इंफोटेनमेंट स्क्रीन, डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, फ्रंट पार्किंग सेंसर, पैनोपैरमिक सनरूफ, वायरलेस चार्जर और 360-डिग्री कैमरा जैसे सेफ्टी फीचर्स मिलने वाले है, कंपनी इसमें लेवल 2 ADAS सुइटसु, सीक्वेंशियल टर्न इंडिकेटर्स, के साथ डुअल-ज़ोन क्लाइमेट कंट्रोल फीचर भी ऑफर कर सकती है।
Hyundai Alcazar Facelift प्राइस
Alcazar Facelift की कीमत की बात की जाए तो अभी तक कंपनी द्वारा इसकी कीमतों का खुलासा नहीं किया है, लेकिन यह गाड़ी भारत में 16.77 लाख रुपए से शुरू हो सकती है जो, किसके टॉप मॉडल तक 22 लाख रुपए तक जाने की संभावना है।
यह भी पढ़े :