Tata Punch को टक्कर देने मार्केट में आ गई Hyundai की नई Hyundai Casper Car, जाने इसकी खूबियां और इसकी कितनी होगी प्राइस

इस समय बाजार में एक से बढ़कर एक गाड़ी आपको देखने को मिल जाएगी, उसी कड़ी में अब Hyundai द्वारा भी आपने नई Hyundai Casper Car को लॉन्च करने वाली है, यह कार बाजार में मौजूद टाटा की Punch को भी टक्कर देते हुए नजर आ रही है. हाल ही में Hyundai Casper Car का ट्रेडमार्क रजिस्टर्ड करवाया गया है, आइये जानते है इस कार के बारे में,,,

Hyundai Casper लॉन्च

जिस तरह से Tata Punch में पेट्रोल सीएनजी और इलेक्ट्रिक तीनों इंजन ऑप्शन मिल रहे हैं, उसी तरह से Hyundai Casper Car में भी कंपनी आपको कहीं सारे आप्शन उपलब्ध करवा सकती है. हालांकि अभी तक कंपनी द्वारा Hyundai Casper Car के बारे में ज्यादा जानकारी शेयर नहीं की गई है.

Hyundai Casper Car Launch date in india
Hyundai Casper Car Launch Date in India

लेकिन बताया जा रहा है कि, इस कर में 2400mm का व्हील दिया गया है, जिसमें यह कर सड़कों पर काफी बेहतर स्मूथ राइड प्रदान करती है. इसके साथ ही कार का फ्रंट लुक बॉक्सी लोक में मिलता है, फिलहाल कंपनी अपने इसी कर को साउथ कोरिया में सेल कर रही है और इंडिया में यह कर काफी जल्द ही मिलने वाली है।

Hyundai Casper पॉवरट्रेन

Hyundai Casper Car पॉवरट्रेन  की बात की जाए तो इस समय दक्षिण कोरिया में कैस्पर 1.0-लीटर नैचुरली एस्पिरेटेड पेट्रोल इंजन और 1.0-लीटर टर्बो पेट्रोल इंजन (99bhp) के साथ पेश की जाती है। भारत में कैस्पर को नैचुरली एस्पिरेटेड पेट्रोल इंजन मिलने की उम्मीद जताई जा रही है, इसके साथ ही ट्रांमसिमश के लिए मैनुअल और AMT दोनों गियरबॉक्स के विकल्प उपलब्ध हों सकते है। इंजन के साथ इसमें मैनुअल और ऑटोमेटिक गियरबॉक्स की चॉइस मिलेगी।

Hyundai Casper लेटेस्ट फीचर्स

Hyundai Casper Car के लेटेस्ट फीचर्स की बात की जाए तो इसमे आपको 17 इंच अलॉय व्हील, सनरूफ और एलईडी लाइट्रिंग जैसे फीचर दिए गए हैं।

Hyundai Casper Car Price in India
Hyundai Casper Car Price in India

इसके साथ ही कनेक्टैड कार टेक्नोलॉजी, 8.0 इंच टचस्क्रीन सिस्टम और ऑटो AC जैसे लेटेस्ट फीचर्स आपको इसमे देखने को मिलने वाले है।  इसके साथ ही कार में टच स्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, छह एयरबैग और एंटी लॉक ब्रेकिंग सिस्टम दिया गया है।

Hyundai Casper की कीमत

Hyundai Casper Car की कीमत को लेकर ज्यादा खुलासा नहीं किया गया है, लेकिन बताया जा रहा है कि, मार्किट में इसका TATA punch से मुकाबले होने वाला है, और इसे 6 लाख रुपए की शुरुआती कीमत के साथ लांच किया जा सकता है।