Hyundai Creta Facelift 2024: इस साल Hyundai मोटर इंडिया ने नए साल की शुरुआत क्रेटा फेसलिफ्ट के लॉन्च के साथ की है, जिसके बाद इसे काफी ज्यादा पसंद किया जा रहा है. शुरुआत से ही तगड़ी बुकिंग मिल रही है. Hyundai ने भारत में Creta को पहली बार 2015 में लॉन्च किया था, जिसके बाद से इसे लोगो द्वारा काफी पसंद किया गया और इसकी बढती डिमांड को देखते हुए कम्पनी द्वारा हाल ही में Hyundai Creta Facelift 2024 मॉडल को भी 16 जनवरी 2024 को लांच कर दिया. आइये जानते है Hyundai Creta Facelift 2024 के बारे में विस्तार से।
Hyundai Creta Facelift 2024
Hyundai कंपनी द्वारा इसकी बुकिंग को हाल ही में नए साल में शुरू कर दिया गया है, जिसके बाद ग्राहक इसे मात्र ज्यादा खरीदते हुए नजर आ रहे है, इस SUV को यदि आप भी खरिदन चाहते है,
तो इसे आज ही बुक करवा सकते है, इसके साथ ही आप इसे ऑनलाइन और अपने नजदीकी डीलर से संपर्क कर आसानी से खरीद सकते हैं।
Hyundai Creta के 7 variants और Color
Hyundai Creta क्रेटा के इस नए मॉडल में आपको 7 अलग अलग वेरिएंट मिल रहे है. जिसमे E, EX, S, S(O), SX, SX Tech, and SX(O) उपलब्ध है। वहीं इसके अलग अलग कलर ऑप्शन को देखे तो आपको इसमें मोनोटोन शेड में आपको Fiery Red, Ranger, खाकी, Abyss Black, Atlas White, Robust Emerald Pearl, and Titan Gray मिलने वाले है, इसके साथ ही डुअल टोन शेड में ब्लैक रूफ के साथ एटलस वाइट कलर भी उपलब्ध है।
Hyundai Creta इंजन
Hyundai Creta के इंजन को देखे तो इसमें आपको अलग अलग engine option दिए जा रहे है। कार में 1.5 लीटर नैचुरली एस्पिरेटेड पेट्रोल इंजन और 1.5 लीटर टर्बो डीजल इंजन दिया गया है। आपको बता दे की इसमें 1.5 लीटर का नया टर्बो पेट्रोल इंजन कंपनी द्वारा hyundai verna में दिया जाता है.
Hyundai Creta Facelift Price
Hyundai Creta का यह Facelift वर्जन हाल ही में बुकिंग के लिए शुरू हुआ है, ऐसे में आप इसे ₹25000 की बुकिंग अमाउंट के साथ बुक कर सकते हैं। वहीं इसके अलग-अलग वेरिएंट की कीमत भी अलग-अलग देखि जा सकती है।
Hyundai Creta की शुरुआत 11 लाख रुपए से होती है जो की, इसके टॉप मॉडल तक 18.50 लाख रुपए तक जाती है।
यह भी पढ़े : MG Comet EV सबसे सस्ती इलेक्ट्रिक कार 6.99 लाख के बजट में