Hyundai CRETA N Line: Hyundai की सबसे पसंदीदा SUV Hyundai CRETA का Facelift वर्जन Hyundai CRETA N Line को 11 मार्च को लांच होने वाला है। इस मॉडल का काफी लंबे समय से लोगों को इंतजार था। अब इसकी प्री बुकिंग विंडो को भी ओपन कर दिया गया है, जहां से ग्राहक अपने लिए इस नए Hyundai CRETA N Line 2024 मॉडल को बुक करवा सकते हैं।
Hyundai CRETA N Line लॉन्च
इस समय Hyundai द्वारा हाल ही में अपना एक नया Hyundai CRETA Facelift model 2024 में लांच किया गया था, ऐसे में कंपनी एक और नया मॉडल लॉन्च करने की तैयारी कर चुकी है।
आपको बता दे की 11 मार्च को क्रेटा N वेरिएंट भी लॉन्च किया जा रहा है। आपको बता दे की यह भारत में हुंडई की तीसरी N लाइन कार होने वाली है। Hyundai CRETA N Line मैं डिजाइन को पहले से बेहतर बताया जा रहा है, वहीं से कुछ बदलाव के साथ भी पेश किया जाने वाला है।
Hyundai CRETA N Line Design and Updates
Hyundai CRETA N Line में रेडिएटर ग्रिल और upride डिजाइन के साथ इसको पेश किया गया है। इसके साथ ही इसके एक्सटीरियर में दिए गए अन्य अपडेट में नए हॉरिजॉन्टल एलईडी पोजिशनिंग लैंप, और Amp, DRL और क्वाड बीम LED headlamp जेसे कुछ और अपडेट आपको देखने को मिल जायेगे ।
Hyundai CRETA N Line की डिजाइन को देखा जाए तो इसमे एक यूनिक ग्रिल, स्पोर्टियर बंपर, एक स्पॉइलर और बड़े व्हील होंगे, जो इसकी स्पोर्टी नेचर लुक को पर बढ़ाने वाले है। क्रेटा एन लाइन परिचित थंडर ब्लू कलर स्कीम में तैयार की जाएगी।
Engine Specifications
Hyundai CRETA N Line में स्पोर्टी और पावर पैक्ड 1.5 लीटर कप्पा टर्बो JDI पेट्रोल, इंजन है। इसके साथ ही कंपनी चार ट्रांसमिशन के option भी पेश कर रही है, जिसमें 6-स्पीड मैनुअलनु, IVT, 7-स्पीड DCT सहित ट्रांसमिशनऔर 6-स्पीड ऑटोमैटिमैक ट्रांसमिशन का विकल्प दिया जा रहा है।
Hyundai Creta Facelift price
भारत में हुंडई क्रेटा एन लाइन रेंज में दो वेरिएंट में उपलब्ध हो सकते है, हालांकि, अधिक जानकारी 11 मार्च को पता चलेगी, जब हुंडई भारत में क्रेटा एन लाइन लॉन्च की जायेगी,
वही Hyundai CRETA N Line की संभावित price इस समय 19 लाख रुपये से 22 लाख रुपये के बिच बताई जा रही है, जो इसके अलग अलग मॉडल के साथ अलग अलग प्राइस में उपलब्ध हो सकती है।
यह भी पढ़े :