Hyundai Ioniq 5 Facelift: Hyundai Ioniq 5 ने किया अपना नया फेसलिफ्ट वर्जन लॉन्च, बड़ी बैटरी के साथ मिल रही अधिक रेंज

Hyundai Ioniq 5 Facelift: आज Hyundai साउथ कोरिया की प्रमुख कार निर्माता कम्पनी में से एक है। इसने हाल ही में अपनी प्रीमियम इलेक्ट्रिक एसयूवी आयोनिक-5 (Ioniq- 5) के फेसलिफ्ट वर्जन को ग्लोबली पेश कर दिया है। आइये जानते है, इसके बारे में विस्तार से,,

Hyundai Ioniq 5 Facelift – फेसलिफ्ट वर्जन लॉन्च

इसके साथ ही Hyundai ने इस कार का एन लाइन वेरिएंट भी पेश कर दिया है। दोनों ही वेरिएंट में अधिक रेंज, कुछ कॉस्मेटिक अपग्रेड, एडवांस फीचर्स के साथ एक बड़ा बैटरी पैक के साथ आ रहे है।

Hyundai Ioniq 5 Facelift
– Hyundai Ioniq 5 Facelift

आपको बता दें कि, हुंडई ने Hyundai Ioniq 5 इलेक्ट्रिक EV को तीन साल से भी कम समय में अपडेट किया है।

Hyundai Ioniq 5 Facelift – बड़ी बैटरी और अधिक रेंज

Hyundai Ioniq 5 के साथ आपको पहले से बड़ी बैटरी से मिलेगी इसके साथ ही इसकी अधिक रेंज इसे और बेहतर बनाती है। Ioniq 5 फेसलिफ्ट में N वर्जन के साथ बड़ा 84kWh बैटरी पैक मिलेगा। कंपनी ने इस समय इसका खुलासा नही किया है, की इसकी रेंज कितनी बढ़ी है, लेकिन यह मौजूदा मॉडल की ARAI-रेटेड 631km से अधिक हो सकती है।

Hyundai Ioniq 5 डिजाइन

Hyundai Ioniq 5 डिजाइन में एक्सटीरियर की बात करें तो, Ioniq 5 फेसलिफ्ट में नए डिजाइन वाले फ्रंट और रियर बंपर के साथ एक नई ग्रिल दी गई है। इसके साथ ही 20 मिमी लंबी है और रियर स्पॉइलर को 50 मिमी चौड़ा किया गया है।

Hyundai Ioniq 5 Facelift
– Hyundai Ioniq 5 Facelift Launch Date

इसके डिजाइन में अलॉय व्हील और रियर वाइपर मिलते हैं। एलईडी डीआरएल में सेंट्रल एलईडी एलीमेंट को भी दिया गया है। वहीं स्पोर्टियर Ioniq 5 N लाइन में एक अग्रेसिव डिजाइन देखने को मिलता है, जिसमें नए स्टाइल वाले बंपर, साइड स्कर्ट और बड़े 20-इंच एल्यूमीनियम व्हील शामिल किये गये है, जो इसे बेहतर लुक देते हैं।

Hyundai Ioniq 5 बेहतर फीचर्स

Hyundai Ioniq 5 फेसलिफ्ट मॉडल में इस बार आपको कई नये बदलाव नजर आ जायेगे और कई फीचर्स देखने को मिलेगे, इसका केबिन पहले से अधिक बड़ा नजर आता है। साथ ही 12.3 इंच की डिजिटल स्‍क्रीन दिया जाएगा। इसमें हीटेड स्‍टेयरिंग व्‍हील और पार्क असिस्‍ट का फंक्‍शन मिलते हैं।

Hyundai Ioniq 5 Facelift
– Hyundai Ioniq 5 Facelift Price

इसमें नया तीन स्‍पोक स्‍टेयरिंग व्‍हील भी शामिल है, इसमें वायरलेस फोन चार्जर, को भी सेंटर कंसोल की जगह दोनों सीटों के पास कपहोल्‍डर के पास रखा गया है।

यह भी पढ़े :