Hyundai Ioniq 5 Facelift: आज Hyundai साउथ कोरिया की प्रमुख कार निर्माता कम्पनी में से एक है। इसने हाल ही में अपनी प्रीमियम इलेक्ट्रिक एसयूवी आयोनिक-5 (Ioniq- 5) के फेसलिफ्ट वर्जन को ग्लोबली पेश कर दिया है। आइये जानते है, इसके बारे में विस्तार से,,
Hyundai Ioniq 5 Facelift – फेसलिफ्ट वर्जन लॉन्च
इसके साथ ही Hyundai ने इस कार का एन लाइन वेरिएंट भी पेश कर दिया है। दोनों ही वेरिएंट में अधिक रेंज, कुछ कॉस्मेटिक अपग्रेड, एडवांस फीचर्स के साथ एक बड़ा बैटरी पैक के साथ आ रहे है।
आपको बता दें कि, हुंडई ने Hyundai Ioniq 5 इलेक्ट्रिक EV को तीन साल से भी कम समय में अपडेट किया है।
Hyundai Ioniq 5 Facelift – बड़ी बैटरी और अधिक रेंज
Hyundai Ioniq 5 के साथ आपको पहले से बड़ी बैटरी से मिलेगी इसके साथ ही इसकी अधिक रेंज इसे और बेहतर बनाती है। Ioniq 5 फेसलिफ्ट में N वर्जन के साथ बड़ा 84kWh बैटरी पैक मिलेगा। कंपनी ने इस समय इसका खुलासा नही किया है, की इसकी रेंज कितनी बढ़ी है, लेकिन यह मौजूदा मॉडल की ARAI-रेटेड 631km से अधिक हो सकती है।
Hyundai Ioniq 5 डिजाइन
Hyundai Ioniq 5 डिजाइन में एक्सटीरियर की बात करें तो, Ioniq 5 फेसलिफ्ट में नए डिजाइन वाले फ्रंट और रियर बंपर के साथ एक नई ग्रिल दी गई है। इसके साथ ही 20 मिमी लंबी है और रियर स्पॉइलर को 50 मिमी चौड़ा किया गया है।
इसके डिजाइन में अलॉय व्हील और रियर वाइपर मिलते हैं। एलईडी डीआरएल में सेंट्रल एलईडी एलीमेंट को भी दिया गया है। वहीं स्पोर्टियर Ioniq 5 N लाइन में एक अग्रेसिव डिजाइन देखने को मिलता है, जिसमें नए स्टाइल वाले बंपर, साइड स्कर्ट और बड़े 20-इंच एल्यूमीनियम व्हील शामिल किये गये है, जो इसे बेहतर लुक देते हैं।
Hyundai Ioniq 5 बेहतर फीचर्स
Hyundai Ioniq 5 फेसलिफ्ट मॉडल में इस बार आपको कई नये बदलाव नजर आ जायेगे और कई फीचर्स देखने को मिलेगे, इसका केबिन पहले से अधिक बड़ा नजर आता है। साथ ही 12.3 इंच की डिजिटल स्क्रीन दिया जाएगा। इसमें हीटेड स्टेयरिंग व्हील और पार्क असिस्ट का फंक्शन मिलते हैं।
इसमें नया तीन स्पोक स्टेयरिंग व्हील भी शामिल है, इसमें वायरलेस फोन चार्जर, को भी सेंटर कंसोल की जगह दोनों सीटों के पास कपहोल्डर के पास रखा गया है।
यह भी पढ़े :
- New Hyundai Verna 2024: अन्य SUV गाडियों के लिए काल बनकर टूट पड़ी, न्यू Hyundai Verna, सेफ्टी के मामले में सबको छोडा पीछे
- Hyundai Alcazar Facelift: Hyundai मोटर्स अब Creta Facelift के बाद लॉन्च करने जा रहा नई Hyundai Alcazar, टेस्टिंग के दौरान दिखा जबर्दस लुक, देखे
- Hyundai Staria Hybrid MPV Launch: Hyundai द्वारा की गयी अब तक की सबसे बेहतर MPV, Staria Hybrid लॉन्च, देखे इसके कमाल के फीचर्स
- Hyundai CRETA N Line इस दिन लॉन्च हो रही भारत में, जाने इसके खास फीचर्स और इसके डिजाईन के बारे में