Hyundai Santa Fe: Hyundai बाजार में जल्दी अपनी एक और suv के फैसिलिटी मॉडल को लेकर आ रही है जो की, काफी जबरदस्त है बताया जा रहा है, की कंपनी की ओर से Hyundai Santa Fe नए फीचर्स और डिजाइन के साथ लॉन्च करने वाली है.
Hyundai Santa Fe 2025
Hyundai की ओर से लायी जा रही इस suv के बाजार में लांच होने के बाद यह टोयोटा जेसी अन्य suv को भी टक्कर देते हुए नजर आने वाली है। कंपनी की और अब तक सामें आये Hyundai Santa Fe के फीचर्स को देखकर लग रहा है, की यह लोगों को अपना दीवाना बनाने में कामयाब होगी.
Hyundai Santa Fe 2025 डिजाइन
Hyundai Santa Fe गाड़ी की डिजाइन की बात की जाए तो सामने आई रिपोर्ट्स के मुताबिक इस suv के डिजाइन को बिल्कुल नई तरीके से बनाया गया है, साथ ही नई जेनरेशन वाली Santa Fe से पुरानी जेनरेशन से बिल्कुल अलग दिखाई दे रही है, इसके साथ ही इसका बोक्सी लुक लोगों को और भी ज्यादा पसंद आने वाला है, जिसमें कर्व डिजाइन के साथ LED हैडलाइट्स और DRL भी देखने को मिलेंगे, इसके साथ इस गाड़ी में पैनोरैमिक कर्वड डिस्प्ले लगी है, जिसमें 12.3-इंच का ड्राइवर इंफॉर्मेशन क्लस्टर लगाया जा सकता है. साथ ही इस कार में 12.3-इंच का ऑडियो-वीडियो नेविगेशन (AVN) सिस्टम भी लगा है.
Hyundai Santa Fe फीचर्स
Hyundai Santa Fe के फीचर्स के बारे में बात की जाए तो, इसमें हाईटेक फीचर्स दिए जाएंगे, जिसके साथ ही पैनोरमिक कर डिस्प्ले और ड्यूल वायरलेस चार्जिंग की सुविधा भी प्रदान की जाएगी, इसके कार डिस्प्ले में 3 इंच का डिजिटल क्लस्टर शामिल किया गया है.
Hyundai अब तक अपनी सभी गाड़ियों में काफी दमदार इंजन को लांच किया है इसी तरह से वीडियो रिपोर्ट के अनुसार इसमें भी आपको 2.5 लीटर का डीजल इंजन देखने को मिलेगा, 2.5-लीटर, डायरेक्ट-इंजेक्टेड टर्बो चार्जड इंजन लगा है, जिससे 281 bhp की पावर और 420 Nm का पीक टॉर्क मिलता है.
Hyundai Santa Fe कलर आप्शन –
Hyundai Santa Fe 2025 सांता क्रूज में कलर ऑप्शन के तोर पर मॉडल में रॉकवुड ग्रीन और Cnayon Red कलर के एक्सटीरियर का ऑप्शन दिया जा सकता है, कार में सेफ्टी को ध्यान में रखते हुए फॉरवर्ड अटेंशन वार्निंग (FAW) फीचर दिया गया है.
Hyundai Santa Fe कीमत और लॉन्चिंग डेट
Hyundai Santa Fe की कीमत और लॉन्चिंग डेट को लेकर अभी तक आधिकारिक घोषणा नहीं की गई है, लेकिन बताया जा रहा है कि, इसे इसी साल के अंत तक लांच किया जा सकता है। साथ ही इसकी कीमत की घोषणा भी कंपनी द्वारा जल्द करती जाएगी.