Hyundai Staria Hybrid MPV Launch: Hyundai द्वारा अपनी लग्जरी कर Staria Hybrid MPV को इस समय दक्षिण कोरिया में लॉन्च कर दिया गया है, जिसमें आपको कई बेहतर फीचर्स और हाइब्रिड इंजन देखने को मिल रहा है। यह हुंडई की अब तक की सबसे खूबसूरत MPV के रूप में भी देखी जा रही है जो की, Ertiga को भी टक्कर देते हुए नजर आने वाली है। हालांकि यह अपने नये और बड़े डायमेंशन के कारण यह बड़े मॉडल को कंपटीशन दे सकती है।
Hyundai Staria Hybrid MPV Launch
आपको बता दे कि, Hyundai Staria Hybrid MPV की लंबाई लगभग 5.3 मीटर है, जिसमें 2.2 लीटर टर्बो डीजल इंजन के साथ-साथ 3.5 लीटर v6 पेट्रोल इंजन शामिल किया गया है। हुंडई ने इस बार अपनी इस गाड़ी में पावर ट्रेन लाइनप को भी अपडेट किया है।
यह पहले की तरह स्टारिया तीन ट्रिम कार्गो, टूरर और लाउंज में बेचा जाएगा। इसके ब्रेकडाउन से पता चलता है कि हुंडई इस हाइब्रिड पावरट्रेन को कार्गो 3-सीटर, कार्गो 5-सीटर, टूरर 9-सीटर, टूरर 11-सीटर, लाउंज प्रेस्टीज 9-सीटर, लाउंज इंस्पिरेशन 9-सीटर और लाउंज इंस्पिरेशन 7-सीटर ट्रिम्स के साथ पेश कर रहा है।
Hyundai Staria Hybrid इंजन
Hyundai Staria के अंदर इस बार Hybrid इंजन का उपयोग किया गया है। इस कार में आपको 1.6-लीटर टर्बो पेट्रोल इंजन को हाइब्रिड पावरट्रेन से अपडेट किया गया है, जो की बेहतर माइलेज देने में सक्षम है।
यह कार 13 Km/l के माइलेज देने का वादा करती है। इसका वजन करीब 2.5 टन के करीब बताय जा रहा है।
Hyundai Staria Hybrid सुरक्षा फीचर्स
Hyundai Staria Hybrid में आपको शानदार इंटीरियर और शक्तिशाली प्रदर्शन के साथ साथ बेहतरीन नई तकनीक से लेस सुरक्षा सुविधाओं को दिया गया है। इनमें अनुकूली स्पीड नियंत्रण और स्वचालित आपातकालीन ब्रेकिंग सहित ड्राइवर सेफ्टी फीचर्स की एक सेरिज शामिल की गयी है जो, यात्रियों के लिए एक सुरक्षित और आनंददायक यात्रा प्रदान करती है।
Hyundai Staria Hybrid कीमत
Hyundai Staria Hybrid को तीन मुख्य वेरिएंट कार्गो, टूरर और लाउंज में पेश किया जा रहा है, इन सभी के दाम भी अलग अलग है।
स्टारिया हाइब्रिड की कार्गो 3-सीटर वेरिएंट की कीमत 21.33 लाख से शुरू होती है, इसी प्रकार इसके ऊपर के मॉडल की कीमत भी आपको ज्यादा देखने को मिलने वाली है।
यह भी पढ़े :
- Hero Xoom 160 Adv Scooter: Hero Xoom 160 जल्द ही होने जा रहा लॉन्च, देखने को मिलेगे इसमें कई नये बड़े अपडेट
- 2024 Mitsubishi Xpander: जापान की दिग्गज कार निर्माता कम्पनी Mitsubishi ला रही अपनी लेटेस्ट मित्सुबिशी एक्सपेंडर कार
- Hyundai CRETA N Line इस दिन लॉन्च हो रही भारत में, जाने इसके खास फीचर्स और इसके डिजाईन के बारे में
- Mahindra Armada Thar: Mahindra की पोपुलर कब आ रही है