Hyundai Venue S (O) Plus SUV Car Launch Date, Price, Mileage, Features and Specifications in Hindi: कुछ समय पहले हुंडई वेन्यू को हाल ही में मिड-स्पेक S(O) वेरिएंट को सनरूप के साथ सनरूफ में लाया गया था, लेकिन अब हुंडई द्वारा अब इसका एक और नया वर्जन लॉन्च कर दिया गया है. इस नए वेरिएंट को Hyundai Venue S (O) Plus नाम दिया गया है. इसमें आपको और भी कई सारी खासियत और नए फीचर्स देखने को मिल जाएंगे. आइये जानते है, इसके बारे में विस्तार से,,
Hyundai Venue S (O) Plus SUV Car
भारत में कॉन्पैक्ट suv सेगमेंट में हुंडई वेन्यू काफी ज्यादा पसंद की जाती है और इसके लोगों को उसके डिजाइन को भी ग्राहक काफी पसंद करते हैं, वही कंपनी ने वेन्यू का नया मिड इस पैक s0 प्लस भी लॉन्च कर दिया है, जिसका लुक और डिजाईन काफी यूनिक देखा गया है।
लेटेस्ट फीचर से लेस / Latest Features and Specs
Hyundai Venue S (O) Plus में फीचर्स की बात करें तो इसके अंदर आपको सनरूफ तो मिलता ही साथ में आपको रियर AC भी प्रदान किया गया है, वहीं इसमें आपको सिक्स एयरबैग प्रदान किए गए हैं जो कि आपकी सेफ्टी को और भी अधिक बढ़ा देते हैं, इसके साथ ही आप देखेंगे कि इसके अंदर 8-इंच टचस्क्रीन, ऑटो-हेडलाइट्स, सेमी-डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, Android Auto और Apple CarPlay, इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी कंट्रोल, टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम, EBD के साथ एंटी लॉक ब्रेकिंग सिस्टम जेसे फीचर्स मिल रहे है.
इंजन और पावर / Engine Configuration
Hyundai Venue S O + इंजन और पॉवर के मामले में काफी बेहतर है, इसमें 1.2-लीटर पेट्रोल इंजन दिया गया है, जो 83 PS की पावर और 113.8 Nm का टॉर्क जनरेट करती है। वही इसको 5-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स के साथ जोड़ा गया है। कार में लगा यह इंजन हर तरह के मौसम में कार्य करने के लिए बेहतर प्रदर्शन करता है। इसका मुकाबला इस समय किआ सोनेट, मारुति ब्रेज़ामहिंद्रा XUV 3XO, निसान मैग्नाइट और रेनॉल्ट जेसी कारो से होते हुए नाजर आ रहा है।
Hyundai Venue S (O) Plus की कीमत / On Road Price in India
Hyundai Venue S Plus वेरिएंट की कीमत पिछले वाले S ट्रिम से 25,000 रुपये ज्यादा देखने को मिलने वाली है, वहीं, हाल में आई सनरूफ वाली S(O) प्लस वेरिएंट (Variants) की कीमत S प्लस के मुकाबले 64,000 रुपये ज्यादा है। ऐसे में इस समय Hyundai Venue S (O) Plus की एक्स-शोरूम (Ex-showroom Price) कीमत 7.94 लाख रुपये से लेकर 13.48 लाख रुपये तक देखि जा सकती है।