भारत सरकार के इंटेलिजेंस ब्यूरो में नौकरी करने का सुनहरा अवसर, IB Recruitment 2024 के लिए आवेदन हुए शुरू, देखे

जो भी युवक युवतियों इंटेलिजेंस ब्यूरो (IB ) में नौकरी करना चाहते हैं, उनके लिए इस समय काफी बड़ी खुशखबरी सामने आई है, इस समय इंटेलिजेंस ब्यूरो की तरफ से नोटिफिकेशन जारी किया गया है, जिसके तहत ऑनलाइन आवेदन लिए जा रहे हैं IB Recruitment 2024 में.

IB Recruitment 2024

आपकी जानकारी के लिए बता दे कि, IB Recruitment 2024 भर्ती परीक्षा के दौरान IB ग्रुप B और ग्रुप C के लिए आवेदन मांगे गए गये है. आपकी जानकारी के लिए बता दे की, भारत सरकार के गृह मंत्रालय के आईबी में सहायक केंद्रीय खुफिया अधिकारी ग्रेड II/कार्यकारी की भर्ती के लिए अधिसूचना आधिकारिक तौर पर 2024 की अंतिम तिमाही तक जारी की जा सकती है।

IB Recruitment 2024 apply online
IB Recruitment 2024 apply online

कुछ पात्रता मानदंडों को पूरा करने वाले उम्मीदवार एसीआईओ ग्रेड- II के लिए आवेदन कर सकेंगे।

IB Recruitment 2024 Apply Online – इन 660 पदों पर होगी भर्ती

जानकारी किये कुते बता दे की यह भर्ती प्रक्रिया ACIO, JIO & SA पदों के लिए आईबी अधिसूचना 2024 जारी की गयी है. जिसमे कुल पदों की संख्या 660 है और आवेदन प्रक्रिया ऑनलाइन होगी। आधिकारिक अधिसूचना 30 मार्च 2024 को जारी की गई है। इसके आवेदन आधिकारिक अधिसूचना की घोषित तिथि से 60 दिनों तक उपलब्ध होंगे, जो उम्मीदवार यह फॉर्म भरना चाहते हैं और इसमें आवेदन कर सकते है.

Board Intelligence Bureau
Post Group B & Group C
Post Number 660 Vacancy
Form Start 30 March 2024
Last date 01 June 2024
Official Website for Apply online www.mha.gov.in
IB Recruitment 2024
IB Recruitment 2024

इसमें जारी ACIO, JIO और SA पोस्ट को अलग-अलग भागों में बांटा गया है.

IB Recruitment 2024 चयन प्रक्रिया

इंटेलिजेंस ब्यूरो (आईबी) भर्ती 2024 के लिए चयन प्रक्रिया में लिखित परीक्षा, साक्षात्कार और दस्तावेज़ सत्यापन सहित विभिन्न चरण हो होगी इसके बाद इसमें भर्ती की जायेगी. प्रक्रिया यहीं समाप्त नहीं होगी। उम्मीदवारों को उनके द्वारा प्राप्त अंकों के आधार पर अलग-अलग पद दिए जाएंगे जिसके आधार पर उनका चयन किया जाएगा।

IB Notification 2024 For ACIO, JIO & SA Posts – Recruitment 2024 पात्रता

शेक्षणिक पात्रता –

शेक्षणिक पात्रता के तोर पर स्नातक की डिग्री या समकक्ष + सुरक्षा या खुफिया कार्य में 2 वर्ष का अनुभव इसके साथ ही ACIO-II/Exe स्नातक + सुरक्षा या खुफिया कार्य में 2 वर्ष का अनुभव के साथ  कंप्यूटर का ज्ञान होना आवश्यक है।

IB Recruitment 2024 notification
IB Recruitment 2024 notification

Apply IB Recruitment 2024 –

जो उम्मीदवार IB भर्ती के लिए फॉर्म भरना चाहते हैं, उन्हें सबसे पहले इसकी आधिकारिक वेबसाइट www.mha.gov.in पर जाना होगा,  यहा जाने के बाद सभी उम्मीदवार ऑनलाइन आवेदन कर सकते है. जिसमे आपको जरुरी दस्तावेज को भी लगाना होगा।