बैंक में नौकरी के लिए आवेदन करने वालो के लिए खुशखबरी, IBPS में आवेदन करने की तिथि बढाई, देखे नई तारीख

IBPS Clerk Vacancy 2024 Notification Date in Hindi: जो उम्मीदवारी समय बैंक की तैयारी कर रहे थे और वह IBPS के लिए एग्जामिन देना चाहते थे, उनके लिए बड़ी खबर सामने आई है, बता दे की IBPS द्वारा निकाली गई क्लर्क में आवेदन की आखिरी तारीख आगे बढ़ा दी गई है ऐसे में जिन उम्मीदवारों ने अब तक अपना आवेदन नहीं किया ,था वह भी इस भर्ती परीक्षा में शामिल होकर अब अपना आवेदन दे सकते हैं. आईए जानते हैं, इसकी ऑफीशियली जानकारी के बारे में,,,

IBPS Clerk भर्ती 2024 (IBPS Clerk Vacancy 2024 Notification in Hindi)

इस समय इडियन इंस्टीट्यूट ऑफ बैंकिग पर्सोनल सेलेक्शन (IBPS) की भर्ती के लिए आवेदन मांगे गए थे, ऐसे में जो भी उम्मीदवार इस समय आवेदन करना चाहते हैं, उनके लिए बता दे की 28 जुलाई 2024 तक IBPS के ऑफिसियल वेबसाइट पर एप्लीकेशन फॉर्म सबमिट कर सकते हैं, पहले यह तारीख 21 जुलाई रखी गई थी, लेकिन इसे हाल ही में बढ़ा दिया गया है और एक हफ्ते के अंदर आप फिर से आप आवेदन कर सकते हैं.

इन पदों पर होगी भर्ती / Post Vacancies 

इस भर्ती प्रक्रिया के दौरान बता दे की, IBPS में क्लर्क की इस भर्ती में कुल 6000 पदों के लिए भर्तियां निकाली गई है, जिसके लिए आवेदन मांगे गए हैं, इन बैंकों में बैंक ऑफ़ बड़ौदा से लेकर केनरा बैंक इंडियन बैंक कॉलोनी गवर्नमेंट बैंक भी शामिल है, जिसके लिए परीक्षा होने वाली है.

IBPS Clerk Recruitment 2024 Notification OUT, Exam Date, 6128 Vacancy, Online Application Form
– IBPS Clerk Recruitment 2024 Notification OUT

IBPS में क्लर्क भर्ती के लिए आयु सीमा / Age Limit 

IBPS में क्लर्क भर्ती के लिए आयु सीमा 1 जुलाई 2024 के अनुसार उम्मीदवार की न्यूनतम आयु 20 वर्ष और अधिकतम आयु 28 वर्ष होना चाहिए, इसके साथ उम्मीदवार की जन्म तारीख 2 जुलाई 1996 से लेकर 1 जुलाई 2004 के बीच होनी चाहिए वही इसमें अपना आवेदन दे सकते हैं.

RRB में लोको पायलट के 5696 पदों को बढ़ाकर कर दिया 18,799, देखे ALP 2024 Vacancy Revised अधिसूचना

एप्लीकेशन फीस / Application Form Fees

IBPS में क्लर्क भर्ती प्रक्रिया में शामिल होने के लिए आवेदक को एप्लीकेशन फीस देना होगी, सभी उम्मीदवारों को इसमें 850 रुपए का भुगतान शुल्क देना होगा, वही आरक्षित वर्गों के लिए 175 रुपए फीस निर्धारित की गई है.

IBPS Clerk 2024 में इस तरह से करे अपना आवेदन / IBPS Clerk Recruitment 2024 Online Apply 

आपको बता दे की आवेदन समाप्त होने के बाद इसकी प्री परीक्षा 24th, 25th & 31st August 2024 अगस्त महीने में ली जाएगी। वहीं IBPS Clerk Mains 2024 13th अक्टूबर 2024 में संभावित रूप से होगी, उम्मीदवार आवेदन के लिए आईबीपीएस की ऑफिशियल वेबसाइट (Official Website) ibpsonline.ibps.in पर जा कर इसकी अंतिम तारीख से पहले इसमे अपना आवेदन दे सकते है।

Country India
Exam Name IBPS Clerk 2024
Vacancies To be released
Organization Institute of Banking Personnel Selection
Application Form 01 to 28 July 2024
PET Date 12 to 17 August 2024
Exam Date 24th, 25th & 31st August 2024 (Prelims) and 13th October 2024 (Mains)