IGNOU Admission 2024 Launch 14 PG/Masters Course : जो भी छात्र इस समय IGNOU में प्रवेश लेना चाहते हैं और अपने मनचाहे कोर्स में PG और मास्टर डिग्री की पढ़ाई करना चाहते हैं, उनके लिए बेहतर अवसर सामने आ चुका है. हाल ही में इंदिरा गांधी राष्ट्रीय मुक्त विश्वविद्यालय द्वारा 14 नये PG/Masters Course शुर किये गये है, जिसमें छात्र अपनी पढ़ाई पूरी करके मास्टर डिग्री हासिल कर सकते है।
IGNOU के नये मास्टर कोर्स (IGNOU Admission 2024 Launch 14 PG/Masters Course)
बता दे की, इस समय IGNOU में जुलाई 2024 सत्र के लिए प्रवेश प्रारंभ हो चुके हैं, जिसके तहत जो भी उम्मीदवार एडमिशन लेना चाहते हैं, वह इसकी अंतिम तिथि से पूर्व इसमें अपना आवेदन कर सकते हैं. बता दे की, पंजीकरण करने की प्रक्रिया 30 जून 2024 से बढ़ाकर अब 15 जुलाई 2024 कर दी गई है, जिसमें नामांकन के लिए ग्रेजुएशन और पीजी डिप्लोमा एवं 6 माह की सर्टिफिकेट कार्यक्रम भी उपलब्ध है.
14 नए मास्टर कोर्सेज किये शुरू (Courses in IGNOU Admission 2024)
जानकारी के लिए बता दे कि, इस समय IGNOU में नये PG कोर्सेज शुरू हुए है, इसमें 14 नए मास्टर कोर्सेज भी शुरू किए गए हैं जिसमें उम्मीदवार उनकी पात्रता रखते हुए इसमें अपना एडमिशन लेकर इसमें अपनी पढ़ाई कर सकते हैं.
IGNOU में नये PG कोर्सेज की लिस्ट (IGNOU Admission 2024 Courses List)
इंदिरा गांधी राष्ट्रीय मुक्त विश्वविद्यालय (IGNOU Admission 2024) द्वारा लांच किए गए 14 नए कोर्सेज को निम्न प्रकार है, जिनमें आप अपने लिए कोर्स का चुनाव करके इसमें पाठ्यक्रम शुरू कर सकते हैं.
- मास्टर ऑफ साइंस (जियोलॉजी) एमएससीजओओ
- मास्टर ऑफ साइंस (बॉयोकेमिस्ट्री) एमएससीबीसीएच
- मास्टर ऑफ आर्ट (भगवत गीता स्टडीज) एमएबीजीएस
- एमएससी इन होम साइंस कम्युनिटी डेवलपमेंट एंड एक्सटेंशन
- मास्टर ऑफ साइंस (केमिस्ट्री) एमएससीसीएचईएम
- मास्टर ऑफ साइंस (जियोग्राफी) एमएससीजीजी
- मास्टर ऑफ साइंस (जियोइंफॉर्मेटिक्स) एमएससीजीआइ
- मास्टर ऑफ साइंस (फिजिक्स) एमएससीपीएच
- मास्टर इन बिजनेस एडमिनिस्ट्रेशन (एग्री बिजनेस मैनेजमेंट) एमबीएएबीएम
- मास्टर इन बिजनेस एडमिनिस्ट्रेशन (हेल्थ केयर एंड हॉस्पिटल मैनेजमेंट) एमबीएएचसीएचएम
- मास्टर इन बिजनेस एडमिनिस्ट्रेशन (लॉजिस्टिक्स एंड सप्लाई चेन मैनेजमेंट) एमबीएएलएस
- मास्टर इन बिजनेस एडमिनिस्ट्रेशन (कॉन्स्ट्रक्शन मैनेजमेंट) एमबीएसीएम
- पीजी डिप्लोमा इन रिहैबिलिटेशन साइक्लॉजी पीजीडीआरपी और
- पीजी डिप्लोमा इन डिजास्टर रिस्क रिडक्शन एंड मैनेजमेंट पीजीडीडीआरआरएम आदि।
इस तरह से करे अपना आवेदन (Application Form for IGNOU Admission 2024 Online Apply)
IGNOU Admission 2024 के नए कोर्सेज में आवेदन करने के लिए सबसे पहले आपको इसके Admission Page on Official Website of IGNOU Admission 2024 https://ignouadmission.samarth.edu.in/ पर आना होगा यहा आप अपनी पात्रता के अनुसार इसमे आपना आवेदन कर सकते है।