आज हम आपको दो ऐसे ही युवाऔ के बारे में बताने जा रहे हैं, जिन्होंने कठिन समय में भी अपने स्टार्टअप की शुरुआत की और आज उसमें बुलंदियों पर पहुंच चुके हैं और उन्होंने आज अपने व्यावसायिक को करीब 80 करोड रुपए तक पहुंचा दिया है, आइये जानते हैं उनके बारे में
Sameer Mirajkar and Viraj Sawant Success Story in Hindi
आज हम बात कर रहे हैं, समीर मिराजकर और विराज सावंत की जिन्होंने, होटल मैनेजमेंट में ग्रेजुएट किया और साल 2020 में इन्होंने InACan नाम का एडवेंचर शुरू किया है और इसमें यह अलग-अलग फ्लेवर में लो कैलोरी केंट कॉकटेल बनाने लगे। आज इन्हें अलग-अलग फ्लेवर में लो कैलोरी कैंट कॉकटेल बनाने में महारत हासिल हो चुकी है इस स्टार्टअप का वेकेशन आज करीब 4 सालों में 80 करोड रुपए तक पहुंच गया है।
इस तरह हुई InACan की शुरुआत
InACan की शुरुआत उस समय हुई जब देश में कोरोना महामारी चल रही थी, उस समय समीर और विराज को InACan का आईडिया आया, उन्होंने एक एसी परफेक्ट कॉकटेल के बारे में सोचा, जिसे आसानी से एक ही केन में पैक किया जा सके। घर के बाहर जाए बगैर यह चीजों को ही जताने लगे और बार-बार क्वालिटी वाले कॉकटेल की पेशकश करने लगे।
Read Also: Himmath Jain Success Story in Hindi
शर्क टैंक में भी पसंद आया आईडिया
इन दोनों का आईडिया शर्क टैंक में भी पसंद किया गया था, जब यह शर्क टैंक में अपना आइडिया लेकर गए थे उस समय इन्होंने 2% इक्विटी के बदले में 50 लाख रुपए की निवेश की मांग की थी, इस मूल्यांकन ने उनके बिजनेस को 25 करोड रुपए पर लाकर खड़ा कर दिया था।
इनकी प्रोडक्ट की क्वालिटी को देखकर सभी जजों का ध्यान आकर्षित हुआ समीर और विराज ने जो शार्क डील हासिल की थी, इसमें इसके पांचो जजों ने 10% इक्विटी के लिए कल एक करोड रुपए का निवेश किया था, इस उदय से उनके कारोबार का वैल्यूएशन 10 करोड रुपए आका गया।
आज कई बड़े शहरों में पंहुचा व्यवसाय
शार्क टैंक इंडिया से मिली मदद के बाद से नवंबर 2023 तक कंपनी ने अपने परिचालन का विस्तार महाराष्ट्र, पुणे, गोवा, पांडिचेरी, जम्मू-कश्मीर और उत्तर प्रदेश तक कर दिया। इसके बाद इनकी फंडिंग और ज्यादा बढ़ गयी और फंडिंग का एक और राउंड भी क्लोज किया है,
जिसके बाद कंपनी का वैल्यूशन 80 करोड़ रुपये से ज्यादा काज हो चूका है। आने वाले समय में वह अपने व्यवसाय को देशभर में पहुचना चाहते है।