Indian Army NCC Special Entry Recruitment 2024 Notification Date in Hindi: भारतीय सेना में आधिकारिक वेबसाइट पर NCC स्पेशल एंट्री स्कीम 57 में कोर्स (Indian Army NCC Special Entry Recruitment 2024) के लिए ऑनलाइन आवेदन आमंत्रित किए हैं, जिसके लिए उन्होंने नोटिफिकेशन जारी किया है. इस भर्ती प्रक्रिया के दौरान कुल 76 पदों के लिए आवेदन लिए जा रहे है, इसके लिए अविवाहित पुरुष और अविवाहित महिलाएं इसमें ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं, आइये जानते हैं इस भर्ती प्रक्रिया के बारे में विस्तार से,,
NCC स्पेशल एंट्री स्कीम भर्ती (Indian Army NCC Special Entry Recruitment 2024 Notification in Hindi)
भारतीय सेना द्वारा इस समय NCC स्पेशल एंट्री स्कीम 57वे कोर्स बेच के लिए 76 पद भरे जाने हैं, जिसके लिए उन्होंने आवेदन मांगे हैं. यह आवेदन प्रक्रिया इस समय शुरू हो चुकी है जो की, 9 अगस्त 2024 तक जारी रहने वाली है जो भी, उम्मीदवार इसमें अपना आवेदन करना चाहते हैं, वह इसके अंतिम तिथि 9 अगस्त 2024 से पहले इसमें आवेदन कर सकते हैं.
इस प्रकार होगा उम्मीदवार का चयन / Selection Process
Indian Army NCC Special Entry पदों पर आवेदन करने के बाद उम्मीदवार का चयन शॉर्टलिस्टिंग और उनके साक्षात्कार के आधार पर लिया जाएगा, इसमें केवल चयनित पात्र अभ्यर्थियों को ही चयन केन्द्रों जैसे भोपाल (मध्य प्रदेश), बैंगलोर (कर्नाटक), केंद्रों, इलाहाबाद (उत्तर प्रदेश), और जालंधर (पंजाब) में SSB परीक्षा से गुजरना होगा।
NCC Special Entry 2024 में आवेदन के लिए पात्रता / Eligibility Criteria
- जिन उम्मीदवारों के पास NCC सर्टिफिकेट नहीं है, वो इस भर्ती में आवेदन करने के योग्य नहीं माने जायेगे।
- युद्ध हताहतों के वार्डों के लिए इसमें अप्लाई हेतु एनसीसी ‘सी’ प्रमाणपत्र की आवश्यकता नहीं है।
- आवेदन की न्यूनतम उम्र 19 और अधिकतम 25 वर्ष होनी चाहिए।
- अभ्यर्थियों का जन्म 2 जनवरी 2000 से पहले और 1 जनवरी 2006 के बाद होना चाहिए।
NCC Special Entry 2024 में इस तरह करे अपना आवेदन / Application Form for Indian Army NCC Special Entry Vacancy 2024 Online Apply
NCC स्पेशल एंट्री में आवेदन करने के लिए इंडियन आर्मी की ऑफिशियल वेबसाइट (Official Website of Indian Army NCC Special Entry Recruitment 2024) www.joinindianarmy.nic.in पर जाना होगा। यहा आपको Officer Entry Application/Login में जाकर रजिस्ट्रेशन लिंक के माध्यम से फॉर्म में मांगी गई डिटेल्स ध्यानपूर्वक भरना है। ज्सिके साथ में जरूरी डॉक्यूमेंट्स अपलोड करने होंगे।