Indian Idol Season 14 Winner: टीवी पर प्रसारित होने वाला रियलिटी शो ‘इंडियन आइडल 14’ यह 14वा सीजन चल रहा है, जिसका ग्रैंड फिनाले पिछले दिनों हुआ है। इसमें विजेता का ताज कानपुर के वैभव गुप्ता को मिला है।
Indian Idol Season 14 Winner – ‘इंडियन आइडल 14’ विनर
कानपुर के वैभव गुप्ता को इंडियन आईडल 14 की ट्रॉफी हाथ लगी है। आपको बता दे कि, इस ट्रॉफी के साथ उन्हें 25 लाख रुपए का चेक और एक ब्रेजा कार भी इनाम के स्वरूप दी गई है।
‘इंडियन आइडल 14’ में उनके साथ कुल पांच प्रतियोगी और भी शामिल थे, जिन्हें टक्कर देते हुए आगे बड़े हैं। उनके आद्या मिश्रा, अनन्या पाल, पीयूष पंवार, सुभादीप दास, अंजना पद्मनाभन शामिल थे।
उपविजेता को मिले 5 लाख रूपय
‘इंडियन आइडल 14’ में बता दे की, शुभदीप और पीयूष को प्रथम और द्वितीय उपविजेता घोषित किया गया है। उन्हें ट्रॉफी के साथ पांच लाख रुपये का चेक दिया गया है। वहीं, अनन्या इस शो की तीसरी रनर-अप के तोर पर देखि गयी है।
उन्हें ट्रॉफी के अलावा तीन लाख रुपये का ईनाम मिला।
शो के स्पेशल गेस्ट
‘इंडियन आइडल 14’ के फिनाले में स्पेशल गेस्ट के रूप में इस साल विशाल ददलानी, कुमार सानू और श्रेया घोषाल बतौर शो को जज किया, तो वहीं शो के ग्रैंड फिनाले में नेहा कक्कड़ और सोनू निगम बतौर स्पेशल गेस्ट फिनाले में नजर आये है। यहां दोनों ने अपने बेहतरीन आवाज से लोगो का दिल जित लिया है। वहीं वैभव ने अपनी बेहतरीन गायिकी से हर बार जजेज को इंप्रेस किया है, और प०व्ह इस ट्रोफी को ले जाने में भी काफी कामयाब हुए है।
वैभव ने किया लोगो का सुकिया
‘इंडियन आइडल 14’ के विनर का एलान सोनू निगम द्वारा किया गया, शो जीतने के बाद वैभव ने मीडिया से बातें करते हुए कहा, ‘मैं बेहद खुश हूं और खुशी की इस भावना को व्यक्त करने के लिए शब्द नहीं हैं।
मैं अब फिल्मों के लिए गाना चाहता हूं। सलमान और रणवीर मेरे पसंदीदा कलाकार है। मेरा सपना है कि मैं उनके लिए प्लेबैक सिंगिंग करूं’। साथ ही सभी फेंस को भी इसके लिये धन्यवाद दिया है।