पिता के गैराज में सेकेंड हैंड कंप्यूटर से की बिज़नेस की शुरुआत और आज बने 19,000 करोड़ के मालिक

Sanjeev Bikhchandani Success Story in Hindi: जीवन में यदि कुछ ठान लिया जाए तो आप कुछ भी कर सकते हैं और यदि आपके जीवन में सफलता हासिल करना है तो आपको रिस्क भी लेना पड़ता है. आज हम आपको कैसे ही व्यक्ति के बारे में बताने जा रहे हैं, जिनका नाम संजीव बिकचंदानी (Sanjeev Bikhchandani Biography in Hindi) है. Sanjeev Bikhchandani Companies संजीव naukri.com और jivansathi.com वेबसाइट को चलने वाली कंपनी इंफोएज (Info Edge) के मालिक भी है, जिनके बारे में आज हम आपको बता रहे हैं.

संजीव बिकचंदानी सफलता कहानी (Sanjeev Bikhchandani Success Story In Hindi)

संजीव बिकचंदानी ने आज कारोबार को शुरू करने के लिए पहले अपनी नौकरी को छोड़ दिया था, इसके बाद उन्हें दोस्तों और रिश्तेदारों से कई बार ताने भी सुनने को मिले हैं, लेकिन संजीव ने कभी भी इन बातों को अपने काम पर हावी नहीं होने दिया और आज संजीव की 50000 करोड रुपए के मालिक है. संजू  करते  समय  काफी सारी परेशानियां भी आई है. वही आपको बता दे कि, उन्होंने IIM अहमदाबाद से पढ़ाई की है और उन्होंने 1990 में पहली नौकरी ग्लैक्सोस्मिथक्लाइन  के साथ शुरू की थी, लेकिन 1 साल बाद ही उन्होंने अपना कारोबार शुरू करने के लिए इस नौकरी को छोड़ दिया और खुद का कारोबार करने के बारे में सोच लिया।

Founder of Info Edge Sanjeev Bikhchandani Success Story in Hindi
Edge Sanjeev Bikhchandani Success Story in Hindi

इस तरह की अपने काम की शुरुआत (Sanjeev Bikhchandani Success Journey)

संजीव की पत्नी भी अच्छी कंपनी में जॉब करती थीं,  वह साल 1990 का था, जब संजीव ने अपना खुद का बिजनेस शुरू करने का फैसला किया। इस दौरान उनकी पत्नी ने भी उन्हें भरोसा दिलाया, और सुरभि की सैलरी से घर खर्च चलने लगा और संजीव अपना सपना साकार करने में जुट गए।

19,000 करोड़ की बनी कम्पनी (Sanjeev Bikhchandani Net Worth in Rupees)

1990 में ही संजीव बिकचंदानी ने अपने पिता के गैराज में सेकेंड हैंड कंप्यूटर और घर के पुराने फर्नीचर के साथ इन्फो एज (इंडिया) की शुरुआत कर दी, और आज यह कम्पनी जाना माना नाम बन चुकी है, आज संजीव की कंपनी इन्फो एज इंडिया का मार्केट कैप 57,500 करोड़ रुपये तक पहुंच गया है, वही फोर्ब्स के मुताबिक, संजीव बिकचंदानी की कुल संपत्ति 2.3 बिलियन डॉलर यानी करीब 19,000 करोड़ रुपये तक जा पहुंची है।

आज उनकी सफलता को देखकर हर कोई हैरान है और उनसे अधिक प्रेरणा लेते हुए देखे जा सकता है, जिस तरह से उन्होंने अपने जीवन में रिस्क लिया है वह काफी कबीले तारीफ है.

Leave a Comment