देखे IPL प्लेऑफ का पूरा Scenario, दो टीमें पहुचने के बाद, बचे दो स्थानों के लिए मची टीमो में होड, IPL 2024 Playoffs Scenario

IPL इस समय अपने अंतिम पड़ाव पर पहुंच चुका है और अब मुख्य चार टीमों में अंतिम तीन स्थानों के लिए अब लड़ाई शुरू हो चुकी है। कोलकाता नाइट राइडर्स 12 मेचो के साथ पहले ही क्वालीफाई कर चुकी है, वही दो मैच शेष रहने पर और टॉप में बनी रहने वाली है।

दो टीम पहुची प्लेऑफ में (IPL 2024 Playoffs Scenario)

अब तक प्लेऑफ में खेलने वाली दो टीम पहुंच चुकी है और दो स्थानों के लिए अभी जंग जारी है. 14 मुकाबला खेल चुकी दिल्ली कैपिटल 7 जीत और 7 मैच हारने के बाद अंक तालिका में पांचवें स्थान पर बनी हुई है और उनके खाते में 14 अंक है जो की, चिंता का विषय है वही लखनऊ 13 माचो में छह जीत के साथ साथ में पायदान पर मौजूद है और उनके खाते में 12 अंक है।

दिल्ली कैपिटल्स को क्वालिफाई करना मुश्किल

मंगलवार को दिल्ली कैपिटल्स और लखनऊ सुपर जाएंट्स के बीच ipl 2024 का 64वां मुकाबला खेला गया है। इस मैच में दिल्ली ने 19 रनों से अपनी जीत दर्ज की है और प्लेऑफ की दौड़ में खुद को बनाए रखा। हालांकि, उनके लिए क्वालिफाई करना बड़ी चुनौती है।

TATA IPL 2024 Playoffs Scenarios and Prediction Teams
TATA IPL 2024 Playoffs Scenarios and Prediction

वहीं, दिल्ली की जीत से राजस्थान को फायदा हुआ और टीम प्लेऑफ में पहुंचने वाली दूसरी टीम बन गई। लखनऊ का भी क्वालिफाई करना मुश्किल माना जा रहा है।

पांच टीम में होगा मुकाबला –

इस समय बचे हुए दो स्थानों के लिए पांच टीम में मुकाबला होने वाला है और इन पांच टीमों में से ड्यूटी में प्लेऑफ में पहुंचने वाली है. वहीं, लखनऊ 13 मैचों में छह जीत के साथ सातवें पायदान पर है। उनके खाते में 12 अंक और -0.787 का नेट रनरेट है।

ऐसे में अब KL राहुल की टीम की प्लेऑफ के लिए क्वालिफाई करना है तो, आखिरी मुकाबले में मुंबई इंडियंस को बड़े अंतर से हराना होगा। तीन टीमें पहले ही प्लेऑफ की दौड़ से बाहर हो चुकी हैं। इस समय मुंबई इंडियंस, पंजाब किंग्स और गुजरात टाइटंस शामिल हैं। ऐसे में अब दो स्थानों के लिए पांच टीमों के बीच तगड़ी जंग देखने को मिलने वाली है। इनमें चेन्नई सुपर किंग्स, सनराइजर्स हैदराबाद, रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु, दिल्ली कैपिटल्स और लखनऊ सुपर जाएंट्स शामिल हैं

बेंगलुरु को हराना होगा CSK को

यदि इस मुकाबले में RCB को प्लेऑफ में पहुंचना है, तो इसके लिएय लीग स्टेज और अपने आखिरी मुकाबले में चेन्नई सुपर किंग्स को 18 रन से ज्यादा के अंतर या फिर रन चेज के दौरान 18.1 ओवर में लक्ष्य हासिल करना होगा, तभी वह इस सीजन में बने रह सकते है। अगर ऐसा करने में RCB कामयाब होती है तो प्लेऑफ में पहुंच सकती है। इसके साथ ही CSK मुकाबला जीत जाती है तो फिर नेट रनरेट और 16 अंकों के साथ टीम के लिए बढ़ने में आसानी होगी।