Institute for Plasma Research (IPR) में निकली Apprentice के अलग अलग पदों पर भर्ती, देखे इसकी पात्रता और इसकी सेलेरी

IPR Apprentice Recruitment 2024 Notification Date in Hindi: Institute for Plasma Research (IPR) द्वारा इस समय Graduate & Technician Apprentice के पदों पर भर्तिया निकली गयी है, जिसमे जो भी उम्मीदवार इसमे अपना आवेदन देना चाहते है, इसकी भर्ती प्रक्रिया में शामिल होकर इसमे अपना आवेदन दे सकते है।

Institute for Plasma Research (IPR) भर्ती 2024 (IPR Apprentice Recruitment 2024 Notification in Hindi)

IPR Apprentice भर्ती के बारे में बता दे की, इस समय Institute for Plasma Research (IPR) द्वारा 50 पदों पर भर्तीया निकली गयी है, जो भी उम्मीदवार इसमे अपना आवेदन करना चाहते है, वह इसकी निर्धारित तिथि से पूर्व इसमे अपना आवेदन दे सकते है. आपको बता दे की Institute for Plasma Research (IPR) द्वारा विज्ञापन की अधिसूचना के अनुसार  इच्छुक और योग्य अभ्यर्थी 22 जून 2024 से 21 जुलाई 2024 तक Online Apply कर सकते हैं।

इन पदों पर होगी भर्ती (IPR Apprentice Recruitment 2024 Post Vacancies)

इस समय IPR Apprentice भर्ती 2024 के पदों पर भर्ती निकाली गई है, इसके लिए आवेदन मांगे गए हैं, इसमें अलग-अलग पदों पर अलग-अलग भर्ती होने वाली है, जिसके लिए ग्रैजुएट अप्रेंटिस के पदों पर कुल 32 पदों पर भर्ती होगी, इसके साथ ही टेक्निकल अप्रेंटिस के पदों पर कुल 18 भर्ती होने वाली है।

IPR Apprentice भर्ती में मिलने वाली सेलेरी (IPR Apprentice Salary)

अप्रेंटिस के पदों पर मिलने वाली सैलरी के बारे में बता दे की, ग्रैजुएट अप्रेंटिस के पदों पर कुल 13,500 रूपए सेलेरी मिलने वाली हैं, इसके साथ ही टेक्निकल अप्रेंटिस की पदों पर 12000 रुपए मंथली सैलरी प्रदान की जाने वाली है.

IPR Apprentice Vacancy 2024 Notification Our Date, Eligibility Criteria, Required Documents, Exam, Result & Salary
IPR Apprentice Recruitment 2024 Notification

IPR Apprentice भर्ती पात्रता (Eligibility Criteria of IPR Apprentice Vacancy 2024)

Graduate Apprentice

IPR Apprentice भर्ती 2024 के पदों पर आवेदन के लिए उम्मीदवार को प्रासंगिक विषय में बी.टेक/बी.ई., सामान्य स्ट्रीम के लिए – वाणिज्य/कला/व्यवसाय प्रशासन में स्नातक

Technician Apprentice

IPR Apprentice भर्ती 2024 के पदों पर आवेदन के लिए उम्मीदवार प्रासंगिक विषय में डिप्लोमा होना आवश्यक है।

IPR Apprentice भर्ती अवेद्न के लिए जरुरी दस्तावेज (Important Documents Required for IPR Apprentice Vacancy 2024 Notification)

IPR Apprentice भर्ती 2024 में आवेदन करने के लिए निम्न आवश्यक दस्तावेज शामिल करे –

  • मोबाइल नंबर
  • सभी शैक्षिक योग्यता प्रमाण पत्र अंक पत्र के साथ
  • मान्य और सक्रिय ईमेल आईडी
  • आयु प्रमाण
  • फोटो
  • हस्ताक्षर
  • आईडी और पता प्रमाण
  • जाति/श्रेणी/पीएच/अधिवास/एक्सएसएम/ईडब्ल्यूएस/एनओसी (यदि लागू हो)

IPR Apprentice भर्ती 2024 के लिए इस तरह करे ऑनलाइन आवेदन (Application Form for IPR Apprentice Recruitment 2024 Online Apply)

IPR Apprentice भर्ती के लिए यदि आप आवेदन करना चाहते है, तो अपरेंटिस भर्ती 2024 अधिसूचना के लिए आपको सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट (Official Website of IPR Apprentice Recruitment 2024 Notification) https://ipr.res.in/ पर जाना होगा। यहा अपनी पात्रता के अनुसार आप इमसे अपना आवेदंन कर सकते है।