उडारियां  सीरियल की ईशा मालवीय ने दिखाया अपना बोल्ड अंदाज, ईशा की खूबसूरती देखे फेंस कर रहे तारीफ, फोटो वायरल

Odisha TV Series Show Actress Isha Malviya Desi Look in Saree Images: आज के समय में ईशा मालिनी अपनी खूबसूरती और अपने बोल अंदाज के लिए आज काफी ज्यादा जानी जाती है और अक्सर अपने फोटोस और वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर करते हुए नजर आ जाएगी जहां पर या काफी खूबसूरत अंदाज में देखी जाती है.

Odiya TV Serial Actress Isha Malviya Desi Look in Saree Photos

हाल ही में एक्ट्रेस अपने ग्लैमरस अंदाज में सरगुन मेहता और गिप्पी ग्रेवाल की पंजाबी फिल्म जट्ट नू चुड़ैल टकरी की स्क्रीनिंग पर पहुंची थीं. इस दौरान ईशा मालवीय पिंक-येलो सूट में दिखाई दीं. इस स्क्रीनिंग के मोके पर वह देसी अंदाज में सूट पहले देसी गर्ल बनकर काफी लाइमलाइट बटोर चुकी है.

Isha Malviya Desi Look in Saree Videos and New Song
Isha Malviya Desi Look in Saree

सोशल मीडिया पर एक्टिव / Isha Malviya Desi Look in Saree Pics

ईशा के इंस्टाग्राम अकाउंट पर आप देखेंगे तो आज उनको कई सारे फैंस उन्हें फॉलो करते हुए नजर आते हैं, वही अपने होता और बोल्ड लुक से भी लोगों का दिल जीते हुए नजर आ जाएगी. आज ईशा मालवीय के इंस्टाग्राम अकाउंट (Isha Malviya Instagram Account Id) पर लगभग 2.7 मिलियन फॉलोअर्स (Isha Malviya Instagram Followers) है जो कि, उन्हें फॉलो करते हुए नजर आते हैं. यदि आप यहां पर उनके लुक्स को देखेंगे तो, यहां पर उन्होंने अब तक कई सारे देसी लुक्स के साथ-साथ ही काफी बोल्ड लुक भी शेयर किए हैं, जिसमें वह अपना एक अलग ही अंदाज दिखाते हुए नजर आती है.

जब भी ईशा मालवीय आपने कोई फोटो शेयर करती है तो, वह फेंस को काफी ज्यादा पसंद आते हैं, इन्होंने अब तक कई सारे वीडियो साड़ी लुक में शेयर किए हैं, जिसमें उनका एक खास ही अलग अंदाज देखने को मिल जाता है.

Isha Malviya Desi Look in Saree Pictures and Wallpapers
Isha Malviya Desi Look in Saree

उडारियां सीरियल से मिली पहचान / Isha Malviya Movies and TV Shows 

वैसे तो ईशा ने बतौर एक्ट्रेस डेब्यू ‘उडारियां’ सीरियल से किया, । लेकिन इससे पहले वह कई प्रोजेक्ट के लिए मॉडलिंग कर चुकी थीं।ईशा मालवीय ने 13 साल की उम्र में मॉडलिंग शुरू कर दी थी। उन्होंने कई ब्यूटी पीजेंट में हिस्सा भी लिया था,  ईशा मालवीय ने बी प्राक से लेकर सोहिल खान तक के साथ गानों में काम किया है। ‘जिसके लिए’, ‘तू मिलया’ से लेकर ‘बूम बूम’ जैसे गाने शामील हैं।