अंतर्राष्ट्रीय बाजार में मशहूर होने के बाद Isuzu कर रही अपनी दमदार Isuzu V-Cross मॉडल को भारत में इस दिन लॉन्च, देखे कीमत

इस समय जापानी वाहन निर्माता कंपनी Isuzu अंतर्राष्ट्रीय बाजार में काफी मशहूर है, लेकिन अब यह भारत में भी अपने मॉडलों को लॉन्च करते हुए देखी जा सकती है. इस समय भारत में यह ज्यादा लोकप्रिय नहीं है, लेकिन इस ब्रांड को अब दो नये मॉडल के साथ भारत में बेचते हुए नजर आने वाली है. आइये जानते है Isuzu V-Cross के बारे में.

Isuzu V-Cross लॉन्च

इस समय खबर सामने आ रही है कि Isuzu जी अपनी गाड़ी Isuzu V-Cross का पहला टीचर शेयर किया है जो की, आने वाले हफ्तों में लांच होने की उम्मीद जताई जा रही है. इस वीडियो में आप उसके इंटीरियर और उसके अपडेट मॉडल के बारे में देख सकते हैं.

Isuzu V-Cross डिजाईन

इस समय उसके शेयर किए गये वीडियो में देखा जा सकता है, की नई Isuzu V-Cross में नए फ्रंट और रियर स्किड प्लेट, अलॉय व्हील्स के लिए गनमेटल फिनिश, फॉग लाइट सराउंड के लिए क्रोम फिनिश, रिवाइज्ड रनिंग बोर्ड, व्हील क्लैडिंग और सिल्वर रूफ रेल्स देखने को मलेगा जो की इसके लुक को और भी बेहतर बनाते हुए नाजर आ रही है।

Isuzu V-Cross 2024 Interior, Mileage per Litre, Specs, review, engine cc
Isuzu V-Cross 2024 Interior

Isuzu V-Cross लेटेस्ट फीचर्स

Isuzu V-Cross के अंदर, एंड्रॉइड ऑटो और ऐप्पल कारप्ले कनेक्टिविटी, ब्लैक और सिल्वर डैशबोर्ड और ब्राउन और ब्लैक अपहोल्स्ट्री थीम देखने को मिलेगी। इसके साथ ही लेटेस्ट फीचर्स की बात की जाए तो इसमे AC नियंत्रण, steering-mounted controls जेसे कई फीचर्स शामिल किये गये है.

Isuzu V-Cross इंजन

Isuzu V-Cross के इंजन को 1.9-लीटर, चार-सिलेंडर डीजल इंजन द्वारा संचालित किया जाएगा जो, 161bhp और 360Nm का टॉर्क पैदा करेने में सक्षम होगी, इसके साथ ही इसके ट्रांसमिशन विकल्पों में 4×3 और 4×4 संस्करणों में पेश की जाने वाली है, जो की पाँच-स्पीड मैनुअल और छह-स्पीड स्वचालित मॉडल के साथ पेश होगी।

Isuzu V-Cross की भारत में किमत

Isuzu ने अभी तक अपने नये मॉडल Isuzu V-Cross के लिए तरह की कोई लॉन्च डेट की घोषणा नहीं की है, लेकिन हमें उम्मीद है कि, यह अगले महीने तक भारत में लॉन्च हो सकती है । लॉन्च के बाद इसका टोयोटा हिलक्स से मुकाबला होने वाला है। उम्मीद है कि, अपडेटेड वी-क्रॉस की कीमत 25 लाख रुपये से 30 लाख रुपये के बीच हो सकती है।