JNU Teaser Out: अलग अंदाज में छात्र राजनीती को दिखाती फिल्म “JNU” का टीजर हुआ OUT, धमाकेदार टीजर में दिखा रवि किशन का तगड़ा अंदाज

JNU Teaser Out: इस साल मार्च में कई सारी फिल्में आ रही हैं, इसी बिच अब  JNU का भी टीजर रिलीज हो गया है। इस समय आपको बॉलीवुड में कई गंभीर मुद्दों पर फिल्में बनते हुए देखी जा सकती है और इन्हें लोगों द्वारा काफी पसंद भी किया जा रहा है. इसी को देखते हुए JNU भी कुछ इस तरह की फिल्म है।

JNU “जेएनयू: जहांगीर नेशनल यूनिवर्सिटी टीजर आउट

निर्देशक विनय शर्मा जहांगीर द्वारा JNU “जेएनयू: जहांगीर नेशनल यूनिवर्सिटी’ फिल्म लेकर आ रहे हैं, जिसमें कॉलेज स्टूडेंट का बदला हुआ चेहरा दिखाया जाएगा जो की, रोमांस और स्टूडेंट लाइफ से थोडा अलग राजनीति का चेहरा दिखाते हुए नाजर आ रहे है.

JNU Teaser Out
JNU Teaser Release

यह छात्र देश के कई गंभीर मुद्दों पर किस तरह के अपने विचार रखता है यह सब फिल्म में आपको देखने को मिलेगा

रवि किशन का अलग अंदाज

इस फिल्म में पापुलर एक्टर रवि किशन को काफी दमदार रोल के साथ दिखाया गया है वह इस फिल्म में पुलिस ऑफिसर की भूमिका निभा रहे है।  इसमें रवि किशन के साथ रश्मि देसाई सहित और भी कई कलाकारों का दमदार और धांसू अंदाज देख सकते हैं। कुछ दिनों पहले फिल्म का पोस्टर रिलीज किया गया था, जिसमें कहानी के सारांश की झलक नजर आ रही थी, अब मूवी का टीजर आउट कर दिया गया है, जो लोगो को पसंद भी आया है।

राजनीति के ऊपर आधारित फिल्म

JNU “जेएनयू: जहांगीर नेशनल यूनिवर्सिटी’ फिल्म राजनीति के ऊपर आधारित फिल्म है, इसमें एक कॉलेज और उसकी यूनिवर्सिटी के कुछ परिदृश्य को दिखाया गया है,

JNU Teaser Out
JNU Teaser Out

यहां पर दो अलग-अलग विचारधाराओं के छात्रों को दिखाया जा रहा है, यहा कोई लाल सलाम तो कोई जय श्री राम के नारे लगाते हुए नजर आता है, इसमें इस नेशनल यूनिवर्सिटी में राजनीति और इससे जुड़े हुए कई मुद्दे इस फिल्म में दिखाएं गए।

इस दिन होगी फिल्म रिलीज

JNU “जेएनयू: जहांगीर नेशनल यूनिवर्सिटी’ फिल्म को सिनेमाघरों में 5 अप्रैल को रिलीज किया जाने वाला है। इसका तिजर 1 मिनट 15 सेकेंड का है, जिसमे यूनिवर्सिटी के कई पहलुओं को दिखाया गया है। जहा जय श्री राम के नारे से लेकर पीएम मोदी के पोस्टर लगाए जाने तक सब कुछ दिखाया गया है।

दर्शको के मिलेजुले रिएक्शन

विनय शर्मा के डायरेक्शन में बनी फिल्म ‘जहांगीर नेशनल यूनिवर्सिटी’ के टीजर पर फैंस का मिला जुला रिएक्शन देखने को मिल रहा है।

JNU Teaser Out
JNU Teaser Out

कई ने इस फिल्म की तारीफ की है, तो कुछ ने इसे प्रोपेगेंडा के तोर पर बताया है। अब देखना होगा की यह फिल्म दर्शको को कितनी पसंद आती है।